Logo
April 24 2024 10:16 AM

घने जंगल में शैर की दहाड़े सुननी हो तो ढिकाला आएं, 100 साल पुराना हैं यहां का रेस्टहाउस

Posted at: May 20 , 2018 by Dilersamachar 10642

दिलेर समाचार, उत्तराखंड जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ‘ढिकाला जोन’ पाटिल दून घाटी पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत और शांत पर्यटक स्थल हैं. ये ऐसी जगह हैं जहां आप अपने तनाव को दूर कर सकते हैं यहां की खूबसूरती और शांत आपको अपने से बांध लेगी आपको ये जगह छोड़ने का आपका मन बिलकुल नहीं करेगा..

टाइगर रिजर्व ढिकाला

ढिकाला दुनियां भर में अपनी वाइल्ड लाइफ के लिए मशहूर हैं वैसे तो कोर्बेट के और भी जोन है जेसे झीरना, बिजरानी, सीताबनी , गैराल, दुर्गा देवी ये सभी बहुत ही खूबसूरत है और टाइगर रिजर्व भी है लेकिन ढिकाला इन सब में अपनी अगल पहचान के लिए जाना जाता हैं. ढिकाला बहुत ही घना जंगल है. यहां पर सफारी करते वक्त कब आपका सामना टाइगर से हो जाएं कोई नहीं बता सकता. सफारी के दौरान ढिकाला जोन में सबसे ज्यादा जानवरों का साइट सीन होता घना जंगल होने के कारण जानवरों की संख्या ज्यादा हैं यहां आपको हिरण, जंगली हाथी, चीतल, कोबरा सांप , तरह तरह के सरीसृपों और विभिन्न पक्षियों को देखने क अवसर मिलेगा..

100 साल पुराना हैं यहां का रेस्टहाउस

जिम कॉर्बेट में अगर आप जंगल के अंदर रहना चाहते और जंगल के बीचों बीच जानवरों की आहट के साथ आप रात गुजारना चाहते है तो आप ढिकाला जोन में ये एडवेन्चर भी कर सकते हैं यहां रहने के लिए एक बेहद खूबसूरत और जन्नत जेसी जगह पर एक रेस्टहाउस है ये खूबसूरत रिजोर्ट 100 साल पुराना हैं इसे अंग्रेजो ने बनवाया था.. इसकी बनावट आपको आकर्षित करेगी , ये काफी बड़ा हैं इस जोन में केवल 20 परिवार ही एक दिन में रह सकते है. यहां सरकार का सख्त पहरा हैं सब कुछ सरकार की निगरानी में होता हैं.

45 दिन पहले करनी होगी बुकिंग

उत्तराखंड सरकार की अधीन होने के कारण यहां के नियम दुसरे टूरिस्ट प्लेसो से अगल है यहां जाने के लिए आपको 45 दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग करवानी पड़ेगी.  यहा पर उसी जिप्सी की एंट्री होती हैं जिसका जिम कॉर्बेट का परमिट होता हैं सख्त चैकिंग के बाद आपको गेट से अंदर भेजा जाता हैं. और जंगल की सुरक्षा के लिहाज से आप मीट , शराब, सिगरेट जंगल के अंदर नहीं ले जा सकते इससे आप को खतरा हो सकता है मीट की खूशबू दूर से ही टाइगर आने लगती है इस लिए किसी भी तरह का मांस अंदर ले जाना सख्त मना हैं. आप http://corbettonline.uk.gov.in/ इस साइट पर जा कर आपनी ऑनलाइन नाइट और सफारी की बुकिंग करवा सकते हैं

 

कैसे जाए

दिल्ली से ये बेहद पास में हैं यहा पर रामनगर तक आप ट्रेन , बस , कार , बाईक किसी से भी जा सकते हो अपको उत्तराखंड के रामनगर तक जाना होगा वहां से आप को सफारी करनी होगी ढिकाला के अंदर जाने के लिए ये वही सफारी होगी जिसे आप ऑनलाइन बुक करेंगे.

 
 

ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश के सतना में दरिंदगी , गोहत्या के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED