दिलेर समाचार, इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी बड़ी मुसीबत में घिर गए हैं. तोशाखाना मामले में उन दोनों को 14 साल जेल की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है, जिसमें बताया गया है कि इस दंपति को कैद ए बामुशक्कत की सज़ा सुनाई गई है.
कोर्ट ने इसके साथ ही इस दंपति को 10 साल के लिए सार्वजनिक पद संभालने से रोक दिया है और उन पर 78.70 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
इमरान खान के लिए लगातार दो दिन में यह दूसरा झटका है. एक दिन पहले ही मंगलवार को पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने इमरान खान और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद को साइफर मामले में 10 साल की कैद की सजा सुनाई थी.
इमरान खान ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने से कुछ महीने पहले ही वर्ष 2018 में बुशरा बीबी से शादी की थी. इस मामले की पूरी सुनवाई के दौरान बुशरा भी पुलिस रिमांड में थी.
Copyright © 2016-25. All rights reserved. Powered by Dilersamachar