दिलेर समाचार, धार्मिक ग्रंथो में जल को भगवान का दर्जा दिया जाता था और आज भी लोग जल को भगवान का दर्जा देते है। कहते है की जल ही जीवन है,इसलिए हमे ज्यादा इसे व्यर्थ भी नही करना चाहिए। ऐसा सुनते ही होंगे आप और सही भी है। घर का पानी तो इस्तेमाल करते ही हैं लेकिन कभी ना कभी आपने बाहर का पानी भी इस्तेमाल किया होगा। आजकल कई बार बाहर के पानी में कई तरह की मिलावट आती है जिससे हमारी सेहत पर असर पड़ता है। आपने देखा होगा ना जब भी बाहर का पानी खरीदते हैं तो उस पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है। शायद ध्यान ना दिया हो।अब देखना ,लेकिन अगर पानी कभी खराब नही होता तो उस पर ये डेट क्यों लिखी होती है। ये नही जानते होंगे आप। ये बात तो सच है कि पानी कभी खराब नही होता ,लेकिन बात ये है कि पानी की पैकिंग जब की जाती है तो उस समय कुछ केमिकल ऐड किये जाते हैं जो पानी को समय के बाद खराब कर देते हैं।सीधे सीधे शब्दों में बात ये है कि सूरज की रौशनी पड़ने पर को केमिकल बोतल में कुछ रसायन छोड़ देते हैं जिससे वो खराब हो जाता है। अगर पानी को बचाना है तो उसे धुप से दूर ही रखे। इसलिए उस पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है।
ये भी पढ़े: अगर आज भी है आपके पास पुराने 500 के नोट तो आप ऐसे बन सकते हैं लखपति