दिलेर समाचार, महाराष्ट्र के धुले जिला में स्थित 63वी राष्ट्रीय स्तर कुश्ती (फ्रिस्टाईल) 22 नवंबर 2017 से शुरु हो गई है। यह प्रतियोगिता 24 नवंबर तक विभिन्न भारवर्ग में होगी . इस प्रतियोगिता में 17वर्ष से कम आयु के लड़के-लडकियां (फ्रीस्टाईल, ग्रिकोरोमन ) भाग ले सकते हैं।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए महाराष्ट्र , गुजरात , मणिपुर, झारखंड , उत्तर प्रदेश , हरियाणा , दिल्ली, मध्यप्रदेश तथा अन्य कई राज्यों की शालेय लड़के-लडकियों की कुश्ती संघों ने भाग लिया ।
ये भी पढ़े: थानाध्यक्ष मुसाफिरखाना ने खोली चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की पोल
ये भी पढ़े: 'तेजप्रताप यादव को थप्पड़ मारो : बीजेपी नेता
मुकाबले के पहले दिन ही हर बार की तरह इस बार भी गुरु प्रेमनाथ अखाड़े की महिला पहलवानों ने खूब दमखम दिखाया और कुश्ती का असली दगंल दिखाते हुए पहलवान रौशनी (38किलो) और उन्नति राठौर (49 किलो) ने स्वर्ण पदक एवं शालिनी वर्मा (56 किलो)ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। इन पहलवानों ने कठिन चुनौतीओं का सामना करते हुए अपने वजन में पदक हासिल किया।
तीनो ही पहलवानो ने अपने गुरु स्व.श्री प्रेमनाथ जी के आर्शीवाद को पूर्णतया निभाया,
पत्रकारों से दोनों ही पहलवानो ने कहा कि " ये हमारे गुरु जी का आर्शीवाद है, और हमारे कोच विक्रम कुमार, कामिनी यादव, तथा हमारे श्री संगीत सर जी की मेहनत है जो आज हम यहाँ स्वर्ण पदक लेने में कामयाब हुए ओर आगे भी मेहनत कर के गुरु प्रेमनाथ जी तरह भारत देश का नाम रोशन करेंगे । .
दोनों पहलवानों को हमारी तरफ उज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं ।
उनकी इस उपलब्धि पर सोनकर समाज के श्री सुरेश सोनकर ने अखाड़े में ढोल बजवा के तथा मिठाई बटवा कर ख़ुशी ज़ाहिर करी।
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar