दिलेर समाचार, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली के मंगोलपुरी में एक व्यक्ति ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी की अपने तीन बच्चों के सामने हैवानों की तरह कुल्हाड़ा से मार कर हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता सविता आरोपी विनोद (42) की पत्नी थी. उनके 13,14 और 15 वर्ष के तीन बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था और आज सुबह हुए झगड़े के दौरान विनोद ने कथित तौर पर उसके सिर पर हथौड़े से कई बार वार किया.
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया और बच्चों ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी. महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े: नाबालिग से बलात्कार को लेकर कल होगा आसाराम केस पर फैसला
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar