Logo
April 19 2024 04:12 AM

कॉमनवेल्थ गेम 2018 में गुरु प्रेमनाथ अखाड़े की दिव्या काकरान ने पक्की की अपनी जगह

Posted at: Dec 30 , 2017 by Dilersamachar 10613

दिलेर समाचार । लखनऊ में हुए 2018 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम के ट्रायल में गुरु प्रेमनाथ अखाड़े की शिष्या दिव्या  काकरान ने 68 किलो भारवर्ग में रितू मलिक को हराकर कॉमनवेल्थ गेम 2018 में अपनी जगह पक्की कर ली है।  

हाल ही में दिव्या ने साउथ अफ्रीका में हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

बता दें की प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के तीसरे सीजन में हुई नीलामी में दिव्या पर किसी भी टीम के अधिकारी ने बोली नहीं लगाई थी। जिसका जवाब दिव्या काकरान ने एक बार फिर अपने खेल से देते हुए अपना नाम कॉमनवेल्थ गेम 2018 के लिए दर्ज करा दिया है।

दिव्या के कॉमनवेल्थ गेम में सलेक्ट होने के बाद प्रेमनाथ अखाड़े के कोच विक्रम कुमार, संगीत पहलवान, ने खुशी ज़ाहिर करते हुए दिव्या के CWG में पदक आने की पूरी उम्मीद जताई है। 

ये भी पढ़े: AUS VS ENG: 'ये रिकॉर्ड' निकले ड्रॉ छूटे मेलबर्न टेस्ट से...स्टीव स्मिथ के 'बड़े कारनामे'!

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED