Logo
April 26 2024 04:48 AM

पहले फेज में दिल्ली के 51 लाख लोगों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

Posted at: Dec 24 , 2020 by Dilersamachar 9785

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैक्‍सीन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी है. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में सबकी नज़र वैक्सीन पर है. दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को वैक्सीन देने का इंतजाम कर लिया है. साथ ही केंद्र सरकार से वैक्सीन मिलने, स्टोर करने और वैक्सीन लगाने के लिए सरकार तैयार है.

अरविंद ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिए तीन मुख्य लोग होंगे. इनमे तीन लाख हेल्थ केयर वर्कर्स, छह लाख फ्रंट लाइन वर्कर जैसे पुलिस, सिविल डिफेंस और ऐसे लोग जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है. कुल 51 लाख लोगों को पहले फेज में वैक्सीन लगाई जाएगी.

1 करोड़ 2 लाख वैक्सीन की ज़रूरत होगी

उन्‍होंने आगे कहा कि एक आदमी को 2 डोज लगाए जाएंगे. अभी 74 लाख डोज स्टोर करने की क्षमता है. अगले 5 दिन में 1 करोड़ 15 लाख से ज्यादा की वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता दिल्‍ली सरकार के पास होगी.

जिनका रजिस्ट्रेशन होगा उन्हें पहले वैक्सीन मिलेगी।

केजरीवाल ने कहा कि वैक्‍सीन लगाने को लेकर जिनका रजिस्‍ट्रेशन होगा उन्‍हें पहले वैक्‍सीन दी जाएगी. इसके अलावा एसएमएस (SMS) से बताया जाएगा कि कहां वैक्सीन लगवाने पहुंचना है. वैक्सीन के देश मे अप्रूवल का इंतजार है.

ये भी पढ़े: 'एक आशा जन रसोई' में मिलेगा 1 रुपये में भरपेट खाना

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED