दिलेर समाचार, रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बंपर जीत हासिल की है. अब झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है. हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. उन्होंने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब नए सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गई है. अब ऐसे में हेमंत सोरेन की नई कैबिनेट को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन की सरकार में इस बार पुराने फॉर्मूले 6, 4 और 1 के आधार पर मंत्रिमंडल का गठन होगा.
अभी तक अपडेट के अनुसार झारखंड में जेएमएम (JMM) कोटे से 6, कांग्रेस से 4 और राजद से 1 मंत्री बनाए जा सकते हैं. बताया जा रहा है की नई सरकार की रूपरेखा पर हेमंत सोरेन की कांग्रेस के सिर्फ नेताओं से बातचीत हुई है. बता दें, इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी झामुमो को 34 सीटों पर जीत हासिल हुई है. कांग्रेस 16 सीटें जीतने में सफल रही है. आरजेडी के खाते में 4 सीटें गई, तो वहीं सीपीआईएमएल को भी 2 सीटों मिली है.
JMM, कांग्रेस और राजद में नए और पुराने चेहरे भी मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं. जेएमएम से दीपक बिरूआ, हफीजुल, रामदास सोरेन, मथुरा महतो, सुदिव्य सोनू, योगेंद्र प्रसाद मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं. वहीं जेएमएम में संथाल से हेमलाल मुर्मू और लुईस मरांडी का नाम भी चर्चा में है. जबकि कांग्रेस से रामेश्वर उरांव, इरफान, दीपिका पांडेय सिंह, प्रदीप यादव, अनूप सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, नमध विक्सल कोंगाड़ी का नाम मंत्री बनने की रेस में सबसे आगे है. वहीं इस बार राजद से सुरेश पासवान और संजय प्रसाद यादव को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.
ये भी पढ़े: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 5 डॉक्टरों की मौत
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar