Logo
April 19 2024 05:39 AM

रामनगर में लाल बहादुर शास्त्री स्मारक का उद्घाटन

Posted at: Sep 29 , 2018 by Dilersamachar 10114

दिलेर समाचार, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रामनगर में ‘‘लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय’’ का उद्घाटन किया। रामनगर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का पैतृक स्थान है।

मुख्यमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री और उनकी पत्नी ललिता शास्त्री की प्रतिमाओं का भी अनावरण किया।

योगी ने कहा, ‘‘शास्त्रीजी समूचे राष्ट्र के लिये एक प्रेरणा और सच्चे नेता थे। उन्होंने साधारण जीवन जिया और अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना किया। उनका जीवन लाखों गरीब बच्चों के लिये प्रेरणा है।’’।

उन्होंने कहा कि स्मारक के रखरखाव के लिये कोष बनाया जायेगा।उन्होंने कहा कि उनके अचानक निधन के पीछे की सच्चाई सामने आनी चाहिए क्योंकि देश की जनता यह जानना चाहती है।

पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र एवं पूर्व सांसद अनिल शास्त्री ने अपने पिता की मौत के संबंध में जांच की मांग करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस संबंध में पत्र लिखेंगे।लाल बहादुर शास्त्री का प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 11 जनवरी, 1966 को ताशकंद में निधन हो गया था।

ये भी पढ़े: नकली दवाएं बड़ा मुद्दा, मरीजों पर खतरा बढ़ जाता है : कांत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED