Logo
April 20 2024 12:23 PM

IND VS SA: इस बड़ी वजह से भारतीय धुरंधर केपटाउन में गिरे औंधे मुंह!

Posted at: Jan 7 , 2018 by Dilersamachar 9707

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: केपटाउन में भारत की पहली पारी में बल्लेबाजों की एक खास क्षेत्र में परेशानी फिर से उभर कर सामने आई. टीम इंडिया के ज्यादातर दिग्गज बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने पूरे प्लान के साथ इसी क्षेत्र में फंसाया. यह क्षेत्र ऑफ साइड से बाहर का था. केपटाउन टेस्ट की पही पारी में कड़े इम्तिहान में विराट कोहली, मुरली विजय से लेकर टीम इंडिया की अगली दीवार कहे जा रहे चेतेश्वर पुजारा भी इसी ऑफ साइड के 'करंट' में फंस गए.


फिर भी, कई एक्सपर्ट्स भारतीय बल्लेबाजी को लेकर बहुत ज़्यादा मायूस नहीं. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया है, "हम भारतीय बल्लेबाजी की ज्यादा आलोचना नहीं कर सकते. इन्होंने द.अफ़्रीका में बस हफ्ते भर वक्त बिताया है. इन हालात का सामना करने के लिए खुद को तैयार  करना आसान नहीं है. आपको वक्त चाहिए. वो ये भी कहते हैं, "दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर पेस और उछाल तो है ही, साथ ही मूवमेंट भी है."



मैच शुरू होने से पहले मेजबान कप्तान फैफ डू प्लेसिस ने एलान किया था कि वो दो साल पहले भारत में खेली गई सीरीज का बदला लेने का इरादा  रखते हैं. और इसके लिए उनके मुताबिक मनमाफिक पिच मिली है. दक्षिण अफ्रीकी पेसर्स शुरुआत से ही सभी भारतीय बल्लेबाज़ों को कड़ा इम्तिहान लेते रहे हैं. मेजबान कप्तान का यह बयान इस दक्षिण अफ्रीकी दौरे की पहली ही पारी में दो सौ फीसदी सही साबित हुआ. सभी मेजबान गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान लिया. मुरली विजय से लेकर विकेटकीपर ऋिद्धिमान साहा तक दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के ऑफ स्टंप
के बाहर फैलाए गए जाल में फंस गए.  



केपटाउन में पहली पारी में विकेटों की पतझड़ के बाद भारतीय बल्लेबाजों को यह अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि मेजबान गेंदबाजों ने उन्हें घेरने के लिए कितना कड़ा होमवर्क किया है. और कितना सटीक प्लान बनाया है. अब देखने की बात यह होगी कि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज 

ये भी पढ़े: दीपिका-रणवीर की सगाई की खबर निकली झूठी, वेकेशन से लौटे पर हाथों में नहीं दिखी अंगूठी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED