Logo
April 20 2024 08:35 AM

Ind vs SA दूसरा वनडे: जीत की लड़ाई में जरूरी है इन बातों का भारत को ध्यान रखना

Posted at: Feb 4 , 2018 by Dilersamachar 10014

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका  की टीमें आज सुपर स्पोर्ट पार्क पर जब आमने-सामने होंगी तो दोनों टीमें जीत के सिवाए कुछ और नहीं चाहेंगी. भारत ने पहला मैच जीत कर 1-0 की बढ़त बना ली है. उसकी कोशिश अब अपनी बढ़त को आगे ले जाने की है तो मेजबान टीम की कोशिश बराबरी करने की है. सीरीज से पहले मेजबानों को अब्राहम डिविलियर्स के चोटिल हो जाने से झटका लगा था और अब दूसरे मैच से पहले कप्तान फुफ डुप्लेसिस के सीरीज से बाहर होने के कारण वह और परेशानी में आ गई है. उनके स्थान पर दो मैचों का अनुभव रखने वाले एडिन मार्कराम टीम की कप्तानी करेंगे.

डुप्लेसिस के स्थान पर फरहान बेहरदीन और डिविलियर्स के स्थान पर हेईनरिक क्लासेन को टीम में जगह मिली है. पहले मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने वनडे में अपना 33वां शतक जड़ा था और उनका साथ अजिंक्य रहाणे ने बखूबी दिया था. इन दोनों के अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मेजबानों को 50 ओवरों में 269 रनों पर आठ विकेट पर सीमित कर दिया था. पहले मैच में भारत के शीर्ष क्रम ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. उनसे एक बार फिर उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 

ये भी पढ़े: जियो ग्राहको के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED