दिलेर समाचार, कोलकाता: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्टर मैच में दबाव अब टीम इंडिया पर है. पहली पारी में विराट कोहली ब्रिगेड की ओर से बनाए गए 172 रन के स्कोलर के जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में चार विकेट पर 165 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम अब भारत के स्कोमर से महज 7 रन ही पीछे है. खराब रोशनी के कारण शनिवार का खेल जब समाप्तप घोषित किया गया, उस समय कप्ताेन दिनेश चंदीमल 13 और निरोशन डिकवेला 14 रन बनाकर क्रीज पर थे. श्रीलंका टीम को 165 के स्कोशर तक पहुंचाने में लाहिरु तिरिमाने (51) और एंजेलो मैथ्यूमज (52) का अहम योगदान रहा. चौथे दिन 66 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोूर सात विकेट पर 237 रन है. निरोशन डिकेवला (35 रन), दासुन शनाका (0) और दिनेश चंदीमल (28) चौथे दिन आउट होने वाले बल्ले(बाज हैं. दिलरुवान परेरा 2 और रंगना हेराथ 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
मैच के चौथे दिन भारत की ओर से पहला ओवर मो. शमी ने फेंका जो मेडन रहा. शुरुआत में चंदीमल की तुलना में डिकवेला ज्याादा आक्रामक रुख अपनाए हुए थे. दिन का पहला चौका भी उन्हींव के बल्ले से निकला. श्रीलंका स्को र 200 रन पहुंचने के तुरंत बाद भारतीय टीम तीन विकेट जल्दी -जल्दीा गिराने में सफल हो गई. पारी के 53वें ओवर में शमी ने निरोशन डिकेवला (35) को आउट किया. शमी की गेंद पर उनका कैच कप्तानन विराट कोहली ने लपका. अगले ओवर में भुवनेश्वरर ने दासुन शनाका (0)को आउट कर दिया. शमी ने इसके बाद श्रीलंका के कप्ताुन दिनेश चंदीमल (28 रन, 57 गेंद, तीन चौके) को विकेटकीपर साहा से कैच कराकर भारत को दिन की तीसरी सफलता दिलाई. चार विकेट पर 200 रन बनाकर चुकी श्रीलंका के देखते ही देखते 201 रन पर सात बल्लेीबाज आउट हो चुके थे.
पारी के 57वें ओवर में अम्पाखयर ने दिलरुवान परेरा को भी शमी की गेंद पर एलबीडब्यू57श् दे दिया था लेकिन रिव्यूा में फैसला श्रीलंकाई बल्लेकबाज के पक्ष में आया.कप्तावन विराट कोहली ने आश्च्र्यजनक रूप से लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा को 60 ओवर की गेंदबाजी के बाद आक्रमण पर लगाया. मैच के तीसरे दिन जडेजा ने एक भी ओवर नहीं फेंका था.
इससे पहले, मैच के तीसरे दिन श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 165 रन का स्कोरर बनाया था. भारतीय टीम को पहली दो सफलताएं भुवनेश्वचर कुमार ने दिलाईं. उन्होंरने पहले दिमुथ करुणारत्नेट (8) को एलबीडब्यू165न किया और इसके बाद अपने अगले ही ओवर में आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे सदीरा समरविक्रमा (23 रन, 22 गेंद, तीन चौके) को विकेटकीपर साहा से कैच करा दिया. श्रीलंका टीम को 165 के स्कोदर तक पहुंचाने में लाहिरु तिरिमाने (51) और एंजेलो मैथ्यू1ज (52) का अहम योगदान रहा. इन दोनों बल्लेमबाजों को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आउट किया.भारत के लिए भुवनेश्व र कुमार और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए. मैच का पहला और दूसरा दिन बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहा था.
विकेट पतन: 29-1 (करुणारत्नेर, 4.5), 34-2 (समरविक्रमा , 6.4), 133-3 (तिरिमाने, 36.2), 138-4 (मैथ्यूरज, 38.5)
इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 172 रन बनाकर आउट हुई थी. चेतेश्वहर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली थी. श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्ले.बाजों की कठिन परीक्षा लेते हुए चार विकेट हासिल किए थे
ये भी पढ़े: RTI से हुआ खुलासा, 210 सरकारी वेबसाइटों ने आधार से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक कीं
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar