दिलेर समाचार, नई दिल्ली : कप्तासन दिनेश चंदीमल और एंजेलो मैथ्यूवज के शतकों की मदद से श्रीलंका टीम ने तीसरे टेस्ट् मैच में फॉलोआन तो टाल लिया है लेकिन अभी भी उस पर हार का खतरा बरकरार है. मैथ्यूमज-चंदीमल की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और चौथे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की. तीसरे दिन का खेल समाप्ता घोषित किए जाते समय श्रीलंका का स्कोटर 9 विकेट पर 356 रन था.अंतिम बल्ले्बाज लक्षण संदाकन बिना कोई रन बनाए चंदीमल के साथ विकेट पर थे. मैच के चौथे दिन आज भारतीय टीम की कोशिश श्रीलंकाई पारी को जल्दट से जल्द समेटने की होगी. इसके बाद टीम दूसरी पारी में बल्लेलबाजी कर टीम को बड़ा टारगेट देना चाहेगी. टीम इंडिया ने पहली पारी सात विकेट पर 536 रन बनाकर घोषित की थी.
तीसरे दिन श्रीलंका ने की शानदार बल्लेनबाजी
मैच के तीसरे दिन श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूबज और कप्ता न दिनेश चंदीमल ने जोरदार बल्लेेबाजी की और फॉलोआन के खतरे को टालने में अहम भूमिका निभाई. तीसरे दिन मैथ्यू ज ने 111 रन बनाए जबकि दिनेश चंदीमल 147 रन बनाकर नाबाद थे.एक समय श्रीलंका टीम भारतीय स्को1र के आसपास पहुंचने की ओर बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन आखिरी सेशन में जल्दीए-जल्दीं पांच विकेट गिरने से उसके कदमों पर ब्रेक लग गया.
विकेट पतन: 0-1 (करुणारत्नेप, 0.1), 14-2 (डिसिल्वाे, 5.1), 75-3 (परेरा, 18.4), ,256-4 (मैथ्यूीज, 97.6), ,317-5 (समरविक्रमा, 116.4), 318-6 (रोशन सिल्वा , 117.4), 322-7 (डिकवेला, 119.2),,343-9 (गमागे, 126.5)
भारत ने पहली पारी 536 रन पर घोषित की
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 536 रन बनाने के बाद घोषित की थी. कप्तायन विराट कोहली के दोहरे शतक (243) और ओपनर मुरली विजय के 155 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत इस स्कोरर तक पहुंचा था. रोहित शर्मा ने 65 रन का योगदान दिया था.
फ़िरोज़शाह कोटला पर वैसे भी भारत का पलड़ा भारी रहा है. कोटला पर खेले गए 33 टेस्ट मैचों में, भारत को 13 टेस्टों में जीत हासिल हुई है जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा. यहां 14 टेस्ट ड्रॉ रहे. निजी तौर पर भी कप्तान विराट के लिए अपने करियर का 21वां टेस्ट, जीत हासिल करने का यह शानदार मौक़ा है. भारत कोटला का नतीजा ड्रॉ भी रखता है तो इस टीम की ये लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज़ जीत होगी. इस तरह भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने का अच्छा मौक़ा है. कप्तान विराट के निजी तौर पर 21वें टेस्ट में जीत हासिल करने का मौक़ा होगा जो उन्हें कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी का मौक़ा दे सकता है.
भारत: विराट कोहली (कप्ताकन), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्व र पुजारा, अजिंक्य, रहाणे, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मो. शमी और ईशांत शर्मा.
श्रीलंका: दिनेश चंदीमल (कप्ता न), सदीरा समरविक्रमा, दिमुथ करुणारत्नेश, धनंजय डिसिल्वाय, एंजेलो मैथ्यूाज, निरोशन डिकवेला, रोशन सिल्वार, दिलरुवान परेरा, सुरंगा लकमल, लक्षन संदाकन और लाहिरु गमागे.
ये भी पढ़े: आज से शुरू होगी दिल्ली पुलिस में सिपाही भर्ती की परीक्षा
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar