Logo
December 12 2024 11:53 PM

IND vs SL LIVE: पांचवें दिन का खेल प्रारंभ, श्रीलंका के डिसिल्वां और मैथ्यूंज क्रीज पर

Posted at: Dec 6 , 2017 by Dilersamachar 9953
 दिलेर समाचार, नई दिल्ली : तीसरे टेस्टन में टीम इंडिया ने जीत की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं.  चौथे दिन स्टं:प्स  के समय 16 ओवर के बाद श्रीलंका की दूसरी पारी का स्कोमर तीन विकेट खोकर 31 रन था. मैच के अंतिम दिन आज भारतीय टीम को सीरीज पर 2-0 के अंतर से कब्जा. करने के लिए मेहमान टीम के सात विकेट गिराने हैं. दूसरी ओर श्रीलंका टीम की उम्मी1दें पहली पारी में शतक जमाने वाले अपने अनुभवी बल्लेोबाजों एंजेलो मैथ्यूकज और कप्ता‍न दिनेश चंदीमल पर टिकी हुई हैं. भारतीय टीम ने पहली पारी सात विकेट पर 536 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 373 पर खत्मा हुई थी. पहली पारी के आधार पर भारत को 163 रन की बढ़त हासिल हुई थी. भारतीय टीम ने दूसरी पारी 5 विकेट पर 246 रन बनाकर घोषित करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 410 रन का बड़ा लक्ष्य4 रखा है. पांचवें दिन का खेल प्रारंभ हो गया है. 18 ओवर के बाद तीन विकेट पर 34 रन है. धनंजय डिसिल्वाो 16 और एंजेलो मैथ्यू ज बिना कोई रन बनाकर क्रीज पर थे.

ये भी पढ़े: रानी मुखर्जी को लेकर हुआ खुलासा- इस फिल्म के फ्लॉप होने पर टूटा पति का दिल

 

दिन का पहला ओवर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने फेंका जिसमें तीन रन बने. मो. शमी की ओर से फेंका गया अगला ओवर मेडन रहा.

ये भी पढ़े: फलों व सब्जियों से सबसे ज्यादा दूरियां बनाते हैं भारतीय

इससे पहले, विशाल लक्ष्या के बोझ तले दबी श्रीलंका टीम की दूसरी पारी की शुरुआत मंगलवार को खराब हुई. पारी के छठे ओवर में मोहम्माद शमी ने सदीरा समरविक्रमा (5) को विकेटकीपर साहा से कैच कराकर भारत को पहली कामयाबी दिलाई. पारी के 16वें ओवर में लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा ने दिमुथ करुणारत्नेा (13) और नाइट वाचमैन सुरंगा लकमल (0) को आउट कर श्रीलंका की हालत खस्तात कर दी. तीसरे दिन का खेल जब समाप्त  घोषित किया गया उस समय धनंजय डिसिल्वाल 13 और एंजेलो मैथ्यूनज बिना कोई रन बनाए क्रीज पर थे.

विकेट पतन: 14-1 (समरविक्रमा, 5.5), 31-2 (करुणारत्नेन, 15.1), 31-3 (लकमल, 15.4)

दूसरी पारी में भारत के धवन, विराट और रोहित ने जमाए थे अर्धशतक
दूसरी पारी में भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 246 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी थी. टीम इंडिया के इस स्कोचर में उसके तीन बल्ले बाजों शिखर धवन, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाए थे.धवन ने 67, कोहली ने 50 और रोहित ने नाबाद 50 रन की पारी खेली थी जबकि चेतेश्वसर पुजारा ने 49 रन बनाए थे.

विकेट पतन: 10-1 (मुरली विजय, 2.1), 29-2 (रहाणे, 13.4), 106-3 (पुजारा, 30.6),144-4 (धवन, 35.2), 234-5 (विराट, 50.4)
 
फ़िरोज़शाह कोटला पर वैसे भी भारत का पलड़ा भारी रहा है.  कोटला पर खेले गए 33 टेस्ट मैचों में, भारत को 13 टेस्टों में जीत हासिल हुई है जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा. यहां 14 टेस्ट ड्रॉ रहे. निजी तौर पर भी कप्तान विराट के लिए अपने करियर का 21वां टेस्ट, जीत हासिल करने का यह शानदार मौक़ा है. भारत कोटला का नतीजा ड्रॉ भी रखता है तो इस टीम की ये लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज़ जीत होगी. इस तरह भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने का अच्छा मौक़ा है. कप्तान विराट के निजी तौर पर 21वें टेस्ट में जीत हासिल करने का मौक़ा होगा जो उन्हें कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी का मौक़ा दे सकता है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
भारत: विराट कोहली (कप्ताकन), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वतर पुजारा, अजिंक्यं रहाणे, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मो. शमी और ईशांत शर्मा.

श्रीलंका: दिनेश चंदीमल (कप्ता न), सदीरा समरविक्रमा, दिमुथ करुणारत्नेश, धनंजय डिसिल्‍वा, एंजेलो मैथ्यूसज, निरोशन डिकवेला, रोशन सिल्वार, दिलरुवान परेरा, सुरंगा लकमल, लक्षन संदाकन और लाहिरु गमागे.

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED