Logo
April 18 2024 06:13 PM

इंडिया-ए टीमें होंगी हॉकी लीग के लिए रवाना

Posted at: Sep 24 , 2017 by Dilersamachar 11271

दिलेर समाचार,इंडिया-ए महिला और पुरुष टीमें शनिवार को आस्ट्रेलियन हॉकी लीग (एएचएल) में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गई हैं। 10 टीमों की यह लीग 28 सिंतबर से शुरू हो रही है। लीग से पहले इंडिया-ए पुरुष टीम ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरू केंद्र में अभ्यास किया था जबकि महिला टीम ने साई के भोपाल केंद्र में अभ्यास किया था। इंडिया-ए पुरुष टीम की कमान गोलकीपर विकास दहिया के हाथों में है जबकि इंडिया-ए महिला टीम की कप्तान 19 साल की प्रीति दुबे को बनाया गया है। दहिया ने कहा, "हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे अर्से से साथ खेल रहे हैं।

खिलाडिय़ों के बीच में अच्छा ताल-मेल है। आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हमने अच्छी तैयारी की है। लीग में जो टीमें खेलेंगी वो काफी मजबूत होंगी, हम उसके लिए तैयार हैं।"हॉकी वल्र्ड लीग फाइनल में भारत की सीनियर महिला टीम का हिस्सा रह चुकी प्रीति ने कहा, "टीम की चार-पांच खिलाडिय़ों को छोड़कर किसी और को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। यह पहली बार है जब इस लीग में भारत की महिला टीम खेलने जा रही है। खिलाडिय़ों में इसको लेकर काफी उत्साह है।"

ये भी पढ़े: यौन स्वस्थ रखने पर मिल सकता है आपको जीवन का भरपूर आनंद

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED