Logo
April 26 2024 02:17 AM

इंडिया ब्लू ने पारी और 187 रन की जीत के साथ जीता खिताब

Posted at: Sep 9 , 2018 by Dilersamachar 9700

दिलेर समाचार, इंडिया ब्लू ने शुक्रवार को यहां एनपीआर कालेज मैदान पर फाइनल क्रिकेट मुकाबले में गत चैंपियन इंडिया रेड को पारी और 187 रन से हराकर दलीप ट्रॉफी अपने नाम की. स्पिनर दीपक जगबीर हुड्डा (56 रन देकर पांच विकेट) और सौरभ कुमार (51 रन देकर पांच विकेट) को चौथे दिन

 

ईशान किशन और रितिक चटर्जी 10 गेंद के अंदर क्रमश: बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और हुड्डा की गेंदों पर आउट हुए. ईशान रात के स्कोर में केवल पांच रन जोड़ सके और 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. चटर्जी ने 13 से 15 रन ही बनाए थे कि हुड्डा की गेंद पर रिकी भुई को कैच दे बैठे. ऑफ स्पिनर हुड्डा ने एम प्रसिद्ध (07) और ईशान पोरेल (06) को आउट कर इंडिया ब्लू की पारी समाप्त की.

इससे पहले सौरभ और मिहिर हिरवानी (05) को स्मिट पटेल ने आउट किया. बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह ने इंडिया रेड की पहली पारी में 58 रन देकर पांच विकेट झटके थे. लेकिन वह केवल तीन ओवर ही डाल सके और दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं झटक सके. स्वप्निल ने इंडिया ब्लू की पारी में 69 रन बनाने के अलावा पांच विकेट चटकाए. 

 

हिमाचल प्रदेश के बल्लेाज निखिल गंगटा को 130 रन की पारी खेलने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया जिसकी बदौलत इंडिया ब्लू ने पहली पारी में 541 रन बनाए थे. इंडिया रेड पहली पारी में 182 रन पर सिमट गई थी 

ये भी पढ़े: 'इस कारण' भारतीय फुटबॉल कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने आईओए पर साधा निशाना

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED