Logo
April 24 2024 04:17 PM

India-China LAC Rift: भारत के सैनिकों पर है चीनी जासूसों की नजर

Posted at: Jan 23 , 2021 by Dilersamachar 9672

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. चीन (China) अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है. खबर है कि चीन के जासूस वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय सेना की जासूसी कर रहा है. खुफिया एजेंसियों ने चीन की इस हरकत को लेकर सेना को अलर्ट कर दिया है. कहा जा रहा है कि LAC पर चीन के जासूसों की नजर लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की सीमाओं पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सिलसिले में खुफिया एजेंसियों ने कुछ कॉल इंटरसेप्ट किए हैं. ये जासूस, सेना और सीमावर्ती क्षेत्र में भारत की तरफ से किए जा रहे निर्माण के बारे में भी जानकारी जुटा रहे हैं.

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक भारत सरकार की तरफ से इस मसले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियों को कराकोरम के पास दौलत बेग ओल्डी, पांगोंग, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में एलएसी के पास इन जासूसों के गतिविधियों की जानकारी मिली है. बता दें कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्र रेखा पर पिछले 8 महीनों से गतिरोध बना हुआ. दोनों पक्षों के बीच बातचीत का अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.

ये भी पढ़े: दिल्ली: जेल जाएंगे AAP विधायक सोमनाथ भारती, हुई 2 साल की सजा और 1 लाख का जुर्माना

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED