Logo
April 25 2024 10:12 AM

भारत ने नहीं किया इस मुद्दे पर चीन का समर्थन

Posted at: Apr 25 , 2018 by Dilersamachar 9668

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। भारत ने चीन की महत्वकांक्षी परियोजना ‘बेल्ट एण्ड रोड ’ पहल पर अपनी सहमति नहीं जताई है. हाल ही में संपन्न हुई शंघाई सहयोग संगठन ( एससीओ ) की विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत ने इस परियोजना की पुष्टि से अपने आप को अलग रखा. जबकि संगठन के अन्य आठ सदस्यों ने इसका समर्थन किया. एससीओ विदेश मंत्रियों की एक दिवसीय बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में आज कहा गया कि कजाखस्तान , क्रिगिस्तान , पाकिस्तान , रूस , ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान ने चीन की प्रस्तावित ‘बेल्ट एण्ड रोड़ पहल ( बीआरआई )’ को अपना समर्थन दोहराया है.

बीआरआई परियोजना पर सहमति जताने वाले देशों की सूची में भारत का नाम स्पष्ट रूप से नहीं था. चीन - पाकिस्तान आर्थिक गलियारा ( सीपीईसी ) इसी परियोजना का हिस्सा है. एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है कि पक्षों ने एससीओ क्षेत्र में एक व्यापक , खुली और आपसी लाभ की भागीदारी के लिए क्षेत्र के देशों , अंतरराष्टूीय संगठनों और बहुपक्षीय संस्थानों की क्षमता के इस्तेमाल का समर्थन किया है.

ये भी पढ़े: आसाराम दोषी करार : पीड़िता के पिता ने कहा, कड़ी सजा की उम्मीद

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED