दिलेर समाचार, नई दिल्ली। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने मंगलवार को इंडो जर्मन चैंबर आफ कॉमर्स के साथ व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहमति ज्ञापन (एमओयू) किया है एमओयू पर हस्ताक्षर जर्मनी के राजदूत मार्टिन ने की मौजूदगी में किए गए।
एमओयू के तहत जो विद्यार्थी भारत में विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा करेंगे उन्हें मिलने वाले प्रमाणपत्र की जहां भारत में मान्यता होगी, वहीं जर्मनी में भी उसकी मान्यता होगी। वे भारत में कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे और साथ ही जर्मनी में भी आसानी से नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने पिछले साल मई में यह विचार आगे बढ़ाया था। ।
ये भी पढ़े: नाइजीरिया में आई बाढ़ में हुई 100 लोगों की मौत: राहत एजेंसी
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar