Logo
April 24 2024 11:32 PM

भारत ने उसे पाकिस्तान में घुसकर की थी Surgical Strike, नया वीडियो हुआ VIRAL

Posted at: Sep 27 , 2018 by Dilersamachar 9727

 दिलेर समाचार  देश और भारतीय सेना के लिए खास महत्व रखता है. 29 सितंबर की उस तारीख को हर भारतीय अपने जहन में जिंदा रखना चाहेगा क्योंकि इसी दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की थी और दुश्मनों (आतंकी) के बंकरों को उड़ा डाला था. अब सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो और तस्वीरें जारी की गई हैं. जो वीडियो जारी हुआ है, वह 1 मिनट 40 सेकेंड का है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे सेना ने कैसे आतंकियों के बंकरों को नसष्ट कर दिया. इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह सेना ने आतंकियों के बंकरों को तबाह कर दिया. बता दें कि इस सर्जिकल स्ट्राइक में भारती सेना ने कुछ आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया था. 

2016 में 28-29 सितंबर की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने एलओसी पार करके आतंकी लॉन्च पैड पर हमले किए थे. सर्जिकल स्ट्राइक में करीब 50 आतंकी मारे गए थे और कई आतंकी कैंप पूरी तरह से तबाह भी हुए थे. सरकार ने बाद में पैरा कमांडोज की सर्जिकल स्ट्राइक के ऑपरेशन की कहानी शेयर की थी. सर्जिकल स्ट्राइक में पैरा रेजिमेंट के 4th और 9th बटालियान के एक कर्नल, पांच मेजर, दो कैप्टन, एक सूबेदार, दो नायब सूबेदार, तीन हवलदार, एक लांस नायक और चार पैराट्रूपर्स ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. मेजर रोहित सूरी के नेतृत्व में 28-29 सितंबर की रात को आठ कमांडोज की टीम पाक अधिकृत कश्मीर के लिए रवाना हुई थी.

 


सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मेजर सूरी ने पूरे इलाके की रेकी की और जवानों को इंतजार करने को कहा. सुबह छह बजे होते ही भारतीय सेना आतंकियों पर टूट पड़े. इस दौरान मेजर सूरी ने जान की परवाह किए बिना दो आतंकियों का पीछा कर उन्हें नजदीक जाकर मार गिराया. नायब सूबेदार विजय कुमार को आतंकवादियों पर नजर बनाए रखने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक से एक दिन पहले ही पाक अधिकृत कश्मीर में भेज दिया गया था. सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान विजय कुमार ने जान की परवाह किए बैगर दो आतंकियों को मार गिराया और उनकी मशीनगनों को तबाह कर दिया. 
 

 

 


इस ऑपरेशन के दौरान कोई भी भारतीय जवान शहीद नहीं हुआ लेकिन एक पैराट्रूपर घायल हुआ. सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पैराट्रूपर ने देखा कि दो आतंकी एक टीम पर हमला करने वाले है तो उसने उनका पीछा किया और इस दौरान उसका पैर एक माइन पर पड़ गया. इसके बाद हुए धमाके में उसके दायां पंजा उड़ गया. इसके बाद भी उस पैराट्रूपर ने जान की परवाह न करते हुए एक आतंकी को मार गिराया. 

 

ये भी पढ़े: पाकिस्तान टीम की हार से दुखी शाहिद अफरीदी और शोएब अख्त र ने किए यह ट्वीट..

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED