दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप (Women’s Asia Cup) में शुक्रवार (7 अक्टूबर) को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (India w vs Pakistan w) से भिड़ेगी. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. जीत की हैट्रिक लगा चुकी टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और वह पाकिस्तान को पस्त करने के लिए तैयार है. भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार है. ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को भी अपने नाम कर जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
बांग्लादेश के सिलहट में खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी. रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब की तलाश में उतरी टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ आसान जीत दर्ज करने के बाद अगले दो मैचों में नए खिलाड़ियों को आजमाए थे. या यूं कहें कि जिन्हें बैटिंग का पर्याप्त मौका नहीं मिला था उन्हें उन मुकाबलों में आजमाया गया. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगी.
ये भी पढ़े: ऐश्वर्या राय की Ponniyin Selvan 1 ने दुनिया भर से किया शानदार प्रदर्शन
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar