Logo
March 29 2024 05:06 PM

इंडिया रनवे वीक विंटर फेस्टिव 2017 : 8 अक्टूबर को अपने तीसरे व अंतिम दिवस में पहुंचा

Posted at: Oct 9 , 2017 by Dilersamachar 9735

दिलेर समाचार,डीएलएफ प्लेस साकेत, नई दिल्ली में18 डिज़ाइनरों ने अपने कलैक्शंस को प्रदर्शित किया। काफी उत्साह व रौनक भरे माहौल में दर्शक आकष र्क मॉडलों, रंग-बिरंगे परिधानों और अनूठे परिवेश के गवाह बने। प्रत्येक  सीज़न के साथ इंडिया रनवे वीक में भाग लेने वाले स्थापित एवं नए डिज़ाइनरों की संख्या में वृद्धि हो रही है तथा मीडिया एवं खरीददारों से इस आयोजन को सराहना प्राप्त हो रही है। इंडिया रनवे वीक विंटर फेस्टिव 2017 के अंतिम दिन बॉलीवुड की खूबसूरत हस्तियों लोपामुद्रा राउत, सैयामी खेर, शिबानी कश्यप और ऋद्धि डोगरा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की।जैसे-जैसे शो अपने फिनाले की ओर बढ़ा वैसे-वैसे हर एक शो ज्यादा अद्भुत  व आकषर्क होता चला गया।

इंडिया रनवे वीक विंटर फेस्टिव 2017 के तीसरे दिवस का परारंभ निशा सिंह के कलैक्शन ’हर मैजेस्टी’ के साथ हुआ, इसके बाद जेएम बाय ज्योति मुनीष, सायमा काशिफ, गैटअप बाय श्वेता व मौमिता का प्रदर्शन हुआ। गायिका शिबानी कश्यप ने अपनी उपस्थिति से शो को खास बनाया और रजत व सुमित के इंडियन मॉडर्न बो हो कलैक्शन के लिए अपना स्वर दिया। इसके पश्चात् साई धाम (IFFD) के नियो टांइब, सुलक्षणा जसरा,

संगीता स्वाती और अवराचिक बाय शालिनी बिष्ट का प्रदशर्न हुआ। सुधीर नायक के कलैक्शन ’पक्ष’ ने व्यावहारिक व बुनियादी चीजों की ओर लौटते रवैये  के आधुनिक नजरिए को पेश किया। ऋद्धि डोगरा ने डिज़ाइनर मिकु कुमार के लिए रैम्प वॉक किया, डिज़ाइनर ने अपना कलैक्शन ’रॉयल स्टाईल डायरी फॉर द प्रिंसेस इन यू’ को समर्पित किया। डिज़ाइनर सदन पांडे ने ’इलुमिनेट’ पेश किया और ब्यूटी क्वीन लोपामुद्रा

राउत ने गज़ल मिश्रा का कलैक्शन प्रस्तुत कर के उसकी खूबसूरती मेंइजाफा किया। पिनेसा बाय नेहा व शिवांगी तथा इंडियन ऑगस्ट की प्रस्तुति हुइ और अभिनेत्री सैयामी खेर ने डिजांइनर प्रियल भारद्वाज के कलैक्शन मेंचार चांद लगा दिए। श्री ने अपने चार शानदार कलैक्शन पेश किए और इंडिया रनवे वीक का भव्य समापन हुआ बहुप्रतीक्षित ’साज’ बाय अंकिता के साथ।इंडियन फैडरेशन फॉर फैशन डैवलपमेंट (IFFD) के निदेशक अविनाश पठानिया ने एक बयान में कहा, ’’जैसा ही

हमने सोचा था, हमारी कोशिशों ने इंडिया रनवे वीक को प्रत्येक सीज़न के साथ और मजबूत बनाया है। विंटर

फेस्टिव के इस नौवे संस्करण के साथ शानदारों डिजाइनों मेंसे भी सर्वश्रेष्ठ डिजाइन रनवे पर आ रहे हैं। हम

यूं ही अपने सभी सहभागियों, खरीददारों व उद्योग के विशेषज्ञों के लिए इसी तरह आगे भी जानकारी, मोलजोल और कारोबार यह उम्दा अनुभव लाते रहेंगे।’’’’हर बीतते शो के साथ हमें जो प्रतिक्रिया मिल रही है उससे मैं बेहद खुश हूं। ये सभी बहुत ही प्रतिभाशाली डिजाइनर हैं। हर साल बढ़ती डिजाइनरों की तादाद और इंडिया रनवे वीक की निरंतर वृद्धि इस बात की पुष्टि

करती हैं भारतीय फैशन बाजार में प्रासंगिता व पहुंच के मामले मेंयह कितना व्यापक मंच है,’’  IFFD की फैशननिदेशक किरण खेवा ने फैशन जगत में इस आयोजन की बढ़ती प्रतिष्ठता के बारे में कहा।

ये भी पढ़े: ऋतिक-कंगना विवाद में यामिनी ने लगाई छलांग

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED