Logo
March 29 2024 01:08 PM

India vs Australia Live Score: पांच बार चैम्पियन रहे कंगारूओं के धवन ने छुड़ाए छक्के

Posted at: Jun 9 , 2019 by Dilersamachar 9940

5 बार की वर्ल्ड चैम्पियन है ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 11 मैच हुए हैं

11 मैचों में टीम इंडिया सिर्फ 3 मैच ही जीती है

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है

17:12 IST Posted by Ajit Tiwari30 ओवर के बाद स्कोर30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 170 रन है. धवन 96 रन और विराट कोहली 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

 TwitterFacebook17:09 IST Posted by Ajit Tiwariधवन का आक्रमण जारी29 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 164 रन है. धवन 91 रन और विराट कोहली 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

 TwitterFacebook17:05 IST Posted by Ajit Tiwari28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 157 रन है. धवन 84 रन और विराट कोहली 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. TwitterFacebook17:01 IST Posted by Ajit Tiwari27वें ओवर में कोहली ने खोले हाथ,लगाया चौका27 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 153 रन है. धवन 82 रन और विराट कोहली 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस ओवर में कोहली ने 1 चौका लगाया. TwitterFacebook16:57 IST Posted by Ajit Tiwari26 ओवर के बाद टीम का स्कोर, धवन ने जड़े दो चौके26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 147 रन है. धवन 82 रन और विराट कोहली 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस ओवर में धवन ने 2 चौके लगाए और टीम के खाते में कुल 11 रन आए. TwitterFacebook16:52 IST Posted by Ajit Tiwari25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 136 रन है. धवन 73 रन और विराट कोहली 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

 TwitterFacebook16:48 IST Posted by Ajit Tiwari24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन है. धवन 71 रन और विराट कोहली 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

TwitterFacebook16:44 IST Posted by Ajit Tiwariरोहित 57 रन बनाकर आउटटीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. रोहित 57 रन बनाकर कल्टर के शिकार बने. उन्होंने 70 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी. इस दौरान उन्होंने 3 चौके एक 1 छक्का लगाया. 23 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 128 रन हैं. शिखर धवन 67 रन बनाकर कोहली के साथ क्रीज पर मौजूद हैं.

 TwitterFacebook16:35 IST Posted by Ajit Tiwariटीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत21वें ओवर में टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 121 रन पूरे कर लिए हैं. धवन 63  रन और रोहित 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

 TwitterFacebook16:34 IST Posted by Ajit Tiwariरोहित की फिफ्टीरोहित शर्मा ने पारी के 21वें ओवर में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 61 गेंदों में 1 छक्का और 3 चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए. रोहित का यह TwitterFacebook16:31 IST Posted by Ajit Tiwari20 ओवर के बाद स्कोर20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 111/0 है. रोहित शर्मा 46 रन और धवन 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. धवन ने इस ओवर में 2 चौके लगाए.

 TwitterFacebook16:30 IST Posted by Ajit Tiwariटीम इंडिया के 100 रन पूरे19वें ओवर में टीम इंडिया ने 100 रन पूरा किया. धवन 53 रन और रोहित 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित और धवन की यह 16वीं ओपनिंग पार्टनरशिप है.

 TwitterFacebook16:22 IST Posted by Ajit Tiwari18 ओवर के बाद स्कोर18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 96 रन बिना किसी नुकसान के. धवन 51 और रोहित 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

 TwitterFacebook16:21 IST Posted by Ajit Tiwariशिखर धवन की फिफ्टी पूरीशिखर धवन ने वनडे करियर की 28वीं फिफ्टी लगाई है. धवन ने 50 रन बनाने के लिए 53 गेंदों का सामना किया. इस दौरान धवन ने 7 चौके लगाए. TwitterFacebook16:18 IST Posted by Ajit Tiwari17वें ओवर में रोहित ने लगाया छक्का17वें ओवर की शुरुआत रोहित ने छक्का लगाकर की. टीम इंडिया ने इस ओवर में 9 रन बटोरे. धवन 47 और रोहित 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया का स्कोर 90/0 है.

 TwitterFacebook16:11 IST Posted by Ajit Tiwariड्रिंक ब्रेक...ड्रिंक ब्रेक... TwitterFacebook16:11 IST Posted by Ajit Tiwari16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 81/0 है. रोहित और धवन के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की एक नहीं चल रही. दोनों बेहतरीन तरीके से खेल रहे हैं. 16वें ओवर में टीम इंडिया ने 6 रन बटोरे. रोहित शर्मा 32 रन और धवन 46 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

 TwitterFacebook16:06 IST Posted by Ajit Tiwari15 ओवर के बाद का स्कोरबेहतरीन शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने 15 ओवर में 75 रन बना लिए हैं. कल्टर नाइल के इस ओवर में टीम इंडिया ने 6 रन बनाए. धवन 41 रन और रोहित 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

 TwitterFacebook16:02 IST Posted by Ajit Tiwari14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 69 रन बिना किसी नुकसान के. धवन 36 रन और रोहित 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. TwitterFacebook15:59 IST Posted by Ajit Tiwari13 ओवर में 62 रन13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 62 रन बिना किसी नुकसान के. धवन 34 रन और रोहित 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. TwitterFacebook15:57 IST Posted by Ajit Tiwariवनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन तेंदुलकर केऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के 2000 रन पूरे.

TwitterFacebook15:56 IST Posted by Ajit Tiwari12 ओवर के बाद का स्कोर12वें ओवर में एडम जाम्पा की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने अटैक किया और बाउंड्री लगाई. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 55/0 है. धवन 33 रन और रोहित 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

 TwitterFacebook15:51 IST Posted by Ajit Tiwari11वें ओवर में सिर्फ 3 रन बनेऑस्ट्रेलिया ने स्पिन गेंदबाजों को आक्रमण पर लगा दिया है, मैक्सवेल के इस ओवर में महज 3 रन बने. धवन 28 रन और रोहित 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

 TwitterFacebook15:47 IST Posted by Ajit Tiwari10 ओवर के बाद 41 रन10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 41 रन बिना किसी नुकसान के. धवन 27 रन और रोहित 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

 TwitterFacebook15:43 IST Posted by Ajit Tiwariटीम इंडिया के समर्थक

TwitterFacebook15:42 IST Posted by Ajit Tiwari9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोरभारत ने बेहतरीन शुरुआत की है. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/0 है. धवन 26 रन और रोहित 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इस ओवर में तीन रन आए.

 TwitterFacebook15:37 IST Posted by Ajit Tiwari8वें ओवर में लगे 3 चौके8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 36/0 है. धवन 24 रन और रोहित 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. कल्टर इस ओवर में धवन ने तीन चौके जड़े और टीम इंडिया के खाते में 14 रन आए. TwitterFacebook15:30 IST Posted by Ajit Tiwari7वें ओवर में सिर्फ 1 रन7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 22/0 है. धवन 11 रन और रोहित 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पैट कमिंस के इस ओवर में सिर्फ 1 रन आया.

TwitterFacebook15:25 IST Posted by Ajit Tiwari6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोरछह ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 21/0 है. शिखर धवन 10 रन और रोहित शर्मा 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. स्टार्क के इस ओवर में टीम इंडिया ने 3 रन बनाए.

 TwitterFacebook15:22 IST Posted by Ajit Tiwari5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोरधीमी शुरुआत के बाद 5वें ओवर में टीम इंडिया को पहली बाउंड्री मिली. शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाया. ओवर में 7 रन आए. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 18/0 है. रोहित शर्मा 7 रन और शिखर धवन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. TwitterFacebook15:17 IST Posted by Ajit Tiwariभारत की धीमी शुरुआत, चार ओवर के बाद स्कोरभारतीय पारी की शुरुआत धीमी हुई है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि कोई बल्लेबाज आउट नहीं हुआ है. चार ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 11/0 है. रोहित शर्मा 7 रन और शिखर धवन 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. मिशेल स्टार्क के इस ओवर में कुल 2 रन बने.

 TwitterFacebook15:14 IST Posted by Ajit Tiwariतीसरा ओवरतीसरा ओवर के बाद स्कोर 9/0. रोहित शर्मा 6 रन और शिखर धवन 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. यह ओवर पैट कमिंस ने किया. TwitterFacebook15:10 IST Posted by Ajit Tiwariबड़ी संख्या में टीम इंडिया के समर्थक मैदान में मौजूद

 TwitterFacebook15:09 IST Posted by Ajit Tiwari2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर2 ओवर के खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7/0 है. शिखर धवन 1 रन और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दूसरा ओवर ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने किया. TwitterFacebook14:42 IST Posted by Tirupati Srivastavaदोनों टीमों में कोई बदलाव नहींभारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा TwitterFacebook14:40 IST Posted by Tirupati Srivastavaइस प्लेइंग-11 के साथ उतरीं दोनों टीमें

India have won the toss and elected to BAT in the huge #CWC19 clash against Australia 

 TwitterFacebook14:34 IST Posted by Tirupati Srivastavaटीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसलालंदन के द ओवल में टीम इंडिया ने टॉस जीता है. वह पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

 TwitterFacebook14:20 IST Posted by Tirupati Srivastavaओवल में जुटे क्रिकेट के दिग्गज

 TwitterFacebook13:52 IST Posted by Tirupati Srivastavaपहले बल्लेबाजी करने पर होगा फायदाइस वर्ल्ड कप में ओवल में तीन मैच हुए हैं. इसमें दो मैच में वो टीम जीती है, जिसने पहले बल्लेबाजी की.

TwitterFacebook13:39 IST Posted by Tirupati Srivastavaमौसम साफ, समय से होगा टॉसलंदन में मौसम साफ हो गया है. टॉस अपने तय समय 2.30 बजे ही होगा. ओवल में दोपहर के वक्त हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी.

TwitterFacebook12:44 IST Posted by Tirupati Srivastavaमैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में खिलाड़ियों ने बहाया पसीनाद ओवल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान है. इससे पहले रविवार को प्रैक्टिस सेशन में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया.

 

ये भी पढ़े: ओवल : भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने पहुंचा विजय माल्या

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED