Logo
April 24 2024 10:05 AM

India vs Bangladesh 2nd T20I: क्या सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे रोहित शर्मा?

Posted at: Nov 7 , 2019 by Dilersamachar 10947

दिलेर समाचार, भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा इंटरनेशनल टी20 मैच आज शाम को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत को अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा क्योंकि बांग्लादेश तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है। रोहित की निगाहें इस मैच में सुरेश रैना के एक खास रिकॉर्ड पर टिकी रहेगी।

रोहित के लिए राजकोट मैच वैसे भी खास रहेगा क्योंकि वे मैदान पर उतरने के साथ ही खास शतक पूरा करेंगे। यह उनका 100वां इंटरनेशनल टी20 मैच होगा और वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बनेंगे। विराट की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा पहले मैच में मात्र 9 रन ही बना पाए थे लेकिन यदि उन्होंने दूसरे मैच में 72 रन बनाए तो वे टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में सुरेश रैना को पीछे छोड़ देंगे। विराट कोहली 271 मैचों की 257 पारियों में 8556 रन बनाकर इस मामले में भारतीय बल्लेबाजों में टॉप पर हैं। रैना 319 मैचों की 303 पारियों में 8392 रन बनाकर दूसरे और रोहित 319 मैचों की 306 पारियों में 8321 रन बनाकर तीसरे क्रम पर हैं। रोहित 6 शतक और 56 अर्द्धशतक लगा चुके हैं।

क्रिस गेल दुनिया में नंबर वन:

यदि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाए तो इसका रिकॉर्ड कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर है। गेल ने 394 मैचों की 386 पारियों में 13051 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मॅक्कुलम 370 मैचों में 9922 रन बनाकर दूसरे और वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड 490 मैचों में 9780 रन बनाकर तीसरे क्रम पर हैं।

ये भी पढ़े: Nirav Modi Extradition Case: भगोड़े नीरव मोदी ने भारत को दी आत्महत्या करने की धमकी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED