Logo
December 3 2023 05:17 PM

India vs England: दूसरे टेस्ट को स्टेडियम में बैठकर देख पाएंगे 25 हजार फैंस

Posted at: Feb 1 , 2021 by Dilersamachar 10670

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की इजाजत दी है. टीएनसीए के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मीडिया को भी स्टेडियम में प्रेस बॉक्स से दोनों टेस्ट मैचों को कवर करने की अनुमति दी जाएगी. कोविड-19 से नयी दिशा-निर्देश के जारी होने के बाद इस मुद्दे पर टीएनसीए के सदस्यों के बीच चर्चा हुई. टीएनसीए और बीसीसीआई अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इसकी मंजूरी दी गई. नयी दिशा-निर्देश में खेल स्थलों में दर्शकों के प्रवेश की मंजूरी का प्रावधान है.

टीएनसीए अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ' खेल स्थलों को लेकर कोविड-19 से जुड़ी केन्द्र सरकार की नयी दिशानिर्देश में पर दर्शकों मंजूरी मिलने और राज्य सरकार से रविवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के जारी होने के बाद हमने भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए दर्शकों को अनुमति देने पर चर्चा की.' उन्होंने कहा, ' बीसीसीआई और टीएनसीए द्वारा सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दूसरे टेस्ट के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने का निर्णय लिया गया है.' एम ए चिदंबरम स्टेडियम की क्षमता 50,000 है.

ये भी पढ़े: बिहार में जल्द होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED