दिलेर समाचार, नई दिल्ली. सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का इंतजार खत्म हो गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के दो खिलाड़ी सरफराज खान और ध्रुव जुरेल डेब्यू कर रहे हैं. 26 साल के सरफराज खान को अनिल कुंबले टेस्ट कैप सौंपी. जबकि 23 साल के ध्रुव जुरेल को पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप दी.
भारतीय टीम राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव के साथ उतरी है. सरफराज खान और ध्रुव जुरेल टेस्ट करियर का आगाज कर रहे हैं. प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान को श्रेयस अय्यर और ध्रुव जुरेल को केएस भरत की जगह मिली है. अय्यर और केएस भरत को खराब फॉर्म की वजह से अपनी जगह गंवानी पड़ी. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे हैं. जडेजा चोट की वजह से पिछला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. सिराज को पिछले मैच में रेस्ट दिया गया था.
भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली, जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद, मार्क वुड.
ये भी पढ़े: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों को पुलिस ने धरा
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar