Logo
April 24 2024 08:36 AM

सुपर फोर में आज पाकिस्तान से होगी भारत की भिड़ंत, अब तक भारत का पलड़ा रहा है भारी

Posted at: Sep 23 , 2018 by Dilersamachar 9741

दिलेर समाचार, नई दिल्ली : एशिया कप (Asia Cup) में सुपर फ़ोर के अपने दूसरे मुक़ाबले में आज भारत की टक्कर पाकिस्तान (India vs Pakistan) के साथ होगी. दोनों टीमों के बीच हुए लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान पर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान की नज़र उस हार का बदला लेने पर होगी. अब तक दोनों देशों के बीच 130 मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 53 जबकि पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं. जबकि 4 मैच बगैर किसी नतीजे के ख़त्म हुए हैं. वहीं एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 12 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें 6 भारत ने तो 5 पाकिस्तान ने जीते हैं. एक मैच का नतीजा नहीं निकला था. इस दशक की बात करें तो 12 मैचों में भारत ने 8 जीते हैं और पाकिस्तान ने 4. 

Champions Trophy के फ़ाइनल में आई. जहां ग्रुप स्टेज में मिली बड़ी हार के बाद पाकिस्तान ने फ़ाइनल मैच में पासा पलट दिया और ओवल में भारत को 180 रन से हरा कर ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी. एशिया कप की बात करें तो रोहित शर्मा ने फ़िलहाल विराट कोहली की गैरमौजूदगी का एहसास नहीं होने दिया है. भारतीय टॉप ऑर्डर ने ज़िम्मेदारी लेते हुए सभी मैचों में भारतीय जीत सुनिश्चित की है. ऐसे में आज के मैच पर सभी की निगाहें होंगी. 

ये भी पढ़े: ईरान में सैन्य परेड पर हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED