दिलेर समाचार, नई दिल्ली: लद्दाख में चीन के सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. गलवान से चीन के सैनिकों की गाड़ियां, बख्तरबंद गाड़ियां वापस जा रही हैं. चीन के सैनिक पीएलए पीपी 14 से टेंट हटाते दिखे. चीन के सैनिक गलवान, हॉटस्परिंग और गोगरा में वापस जाते दिखे. सूत्रों के मुताबिक, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चीन के सैनिक कितने किमी तक पीछे हटे हैं.
ये भी पढ़े: पहली ही मुलाकात में रोहित शर्मा के दिल को क्लिन बोल्ड कर गई थीं ये मॉडल
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar