Logo
March 29 2024 06:31 AM

रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंची भारतीय पुरुषों की 3x3 बास्केटबॉल टीम

Posted at: Mar 28 , 2022 by Dilersamachar 9261

दिलेर समाचार,नई दिल्ली। बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन (एफआईबीए) समर्थित 3x3 प्रो बास्केटबॉल लीग (3बीएल) के हाल ही में संपन्न तीसरे सत्र की बदौलत भारतीय पुरुषों की 3x3 बास्केटबॉल टीम ने रैंकिंग में 70वें से 16वें स्थान पर शानदार छलांग लगाई है। 3बीएल सीजन—3 का आयोजन 8 से 21 मार्च, 2022 तक मोहाली के होटल विन्धम में किया गया था।
इसी कड़ी में 3बीएल के कमिश्नर रोहित बख्शी और '3बीएल' बौद्धिक संपदा की मालिक तथा वाईकेबीके एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक प्रेरणा शर्मा द्वारा दिल्ली के ताजमहल होटल में आयोजित एक पोस्ट-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। कार्यक्रम में कई विदेशी खिलाड़ियों के अलावा 3बीएल सीजन—3 की दो चैंपियन टीमें— गुरुग्राम मास्टर्स (पुरुष) और दिल्ली दिवास (महिला) के अलावा गुरुग्राम मास्टर्स फ्रेंचाइज़ी के मालिक विकास बंसल के साथ पुरुष लीग के मौजूदा चैंपियन राजीव तिवारी भी उपस्थित थे। इस असवर पर विजेता पुरुष टीम को 35 लाख रुपये, उपविजेता को 25 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 15 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।
उल्लेखनीय है कि एबीएल 3x3 कप 16-17 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, जबकि एफआईबीए 3x3 वर्ल्ड टूर इवेंट 28-29 मई को फिलीपींस की राजधानी मनीला में होगा। हालांकि, मंगोलिया में 'चैलेंजर' कार्यक्रम की तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं, लेकिन 'चैलेंजर' कार्यक्रम का आयोजन मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में होगा, इसकी घोषणा जल्दी कर दी जाएगी।

ये भी पढ़े: उत्तरी दिल्ली में शेल्टर होम में दरिंदगी, 2 युवतियों का हुआ बलात्कार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED