Logo
March 28 2024 10:03 PM

Indian Railways: यात्रियों को इन 120 स्टेशनों पर देना होगा ज्यादा किराया

Posted at: Dec 7 , 2020 by Dilersamachar 9871

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: जल्द ही देश के बड़े रेलवे स्टेशनों (Indian Railways) पर यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ सकता है. इंडियन रेलवे कई स्टेशनों पर रीडेवलपमेंट का काम शुरू करने जा रही है, जिसके लिए यात्रियों से सर्विस चार्ज लिया जा सकता है. बता दें सरकार की नजर इस समय 100 से ज्यादा स्टेशनों पर जहां पर ये काम शुरू किया जा सकता है. बता दें ये काम प्राइवेट प्लेयर की मदद से किया जाएगा तो ऐसे में वह अपनी कमाई के लिए यात्रियों से यूजर चार्ज ले सकते हैं.

कैबिनेट बैठक में हो सकता है फैसला

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कैबिनेट आने वाले 2 हफ्तों में इस पर फैसला ले सकती है कि यात्रियों से कितना यूजर चार्ज लिया जाएगा. इसके अलावा ये चार्ज किन-किन स्टेशनों पर लागू होगा. रेल मंत्रालय इसको लेकर जल्द फैसला ले सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि ये चार्ज 10 से 50 रुपए के बीच में हो सकता है.

आपको बता दें अलग-अलग क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये चार्ज अलग-अलग हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि इंडियन रेलवे शुरुआत में 120 स्टेशनों पर यूजर चार्ज लागू कर सकता है.

ये भी पढ़े: Kisan Andolan Live किसानों के बीच पहुंचे सीएम केजरीवाल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED