दिलेर समाचार,इंदौर की युवा गायिका पूर्वा मंत्री का एल्बम धूम मचा रही है। सोशल मीडिया पर लाखों लोग कर रहे हैं पसंद। लोग पूर्वा को इंडियन शकीरा के नाम से बुलाने लगे हैं। उनका एल्बम उलझी सोशल मीडिया पर लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।
पूर्वा के एल्बम को दो सप्ताह में 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैंबेहतरीन सिंगर के अलावा उम्दा एक्ट्रेस भी है पूर्वा बालिका वधू, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल के लिए भी गाने गा चुकी हैंपूर्वा की पहली बॉलीवुड फिल्म इस साल दीपावली के मौके पर रिलीज होगीशो के दौरान पूर्वा की दिलकश अदापूर्वा की मां क्लासिकल सिंगर हैं जिन्होंने एल्बम में भी उनका साथ निभाया हैपूर्वा एक शो के दौरानलोगों ने इंडियन शकीरा नाम दे दिया है
ये भी पढ़े: मां लक्ष्मी के इस स्वरूप को लगाए 16 भोग और फिर देखें कैसे बदल जाएगी आपी जिंदगी
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar