दिलेर समाचार, नई दिल्ली. कोरोना महामारी के दौरान भारत ने अमेरिका के टाइल्स बाजार पर भी बड़ा कब्जा कर लिया है. अभी तक एशिया से अमेरिका को सबसे ज्यादा टाइल्स निर्यात करने वाला चीन इस दौड़ में काफी पीछे चला गया है, जबकि भारत अब दुनिया के टॉप-5 निर्यातकों की सूची में आ गया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 की पहली तिमाही में अमेरिका को निर्यात हुए सिरेमिक टाइल्स में भारत की हिस्सेदारी 12.7 फीसदी पहुंच गई. सालाना आधार पर यह 88 फीसदी की बढ़ोतरी है, जो दुनिया के सभी टाइल्स निर्यातक देशों में सबसे ज्यादा है. अमेरिका को टाइल्स निर्यात करने में भारत अब पांचवें पायदान पर पहुंच गया है. उससे आगे स्पेन, इटली, मैक्सिको और टर्की हैं.
उत्तरी अमेरिका का कुल टाइल्स बाजार 2020 में 20.4 अरब डॉलर था, जो सालाना 5.3 फीसदी की दर से बढ़कर 2028 तक 30.67 अरब डॉलर पहुंच जाएगा.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar