दिलेर समाचार, भारतीय महिला हाकी टीम ने पूल ए के अपने अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से हराकर युवा ओलंपिक खेलों की हाकी फाइव स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारत कुल 12 अंकों के साथ मेजबान अर्जेंटीना के बाद दूसरे स्थान पर रहा।
भारत की गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका पर जीत में मुमताज खान (दूसरे और 17वें मिनट) ने दो जबकि रीत (दसवें), लालरेमसियामी (12वें) और इशिका चौधरी (13वें मिनट) ने एक एक गोल किया।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कायला डि वाल (दसवें मिनट) और एंजेला वेलहम (19वें मिनट) ने गोल किये। भारत मध्यांतर (दस मिनट बाद) तक 2-1 से आगे था। बुधवार को अर्जेंटीना से हार झेलनी पड़ी थी। ।
ये भी पढ़े: एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दीवार को छूकर निकला, सभी यात्री सुरक्षित
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar