Logo
April 19 2024 11:21 PM

भारतीय कुश्ती संघ को बड़ा झटका, मशहूर पहलवान बाबा हरिशंकर दास का निधन

Posted at: Dec 27 , 2018 by Dilersamachar 12976
दिलेर समाचार, अयोध्या । बुधवार की सुबह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या के लोगों के लिए एक दुख भरी खबर लेकर आई। वह खबर है अयोध्या के प्रख्यात संत और राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती पहलवान बाबा हरिशंकर दास के निधन। अयोध्या के प्रमुख सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में रहने वाले बाबा हरिशंकर दास का 75 वर्ष की आयु में मंगलवार की देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। आपको बता दें कि बाबा हरिशंकर दास बचपन से ही हनुमानगढ़ी के अखाड़े में कुश्ती और पहलवानी का दांव आजमाते रहे जिसके बाद उन्होंने कुश्ती की विधा में पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनके शिष्य अयोध्या के अतिरिक्त पूरे देश में फैले हुए हैं और कुश्ती की विधा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
 
दिवंगत हिंद केसरी बाबा हरिशंकर दास पहलवान की वरिष्ठता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और हनुमानगढ़ी के महंत बाबा ज्ञानदास भी हिंद केसरी हरिशंकर दास पहलवान के शिष्य थे। इसके अतिरिक्त देश के कोने-कोने में बाबा हरिशंकर दास के शिष्य कुश्ती की विधा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उनके निधन पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने शोक जताया।
 
वहीं हिंद केसरी बाबा हरिशंकर दास के निधन की सूचना मिलते ही कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी अयोध्या पहुंचे और उन्होंने बाबा हरिशंकर दास के आश्रम पर जाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अतिरिक्त अयोध्या के अन्य सभी प्रमुख संतों ने बाबा हरिशंकर दास के निधन पर शोक जताया।बाबा हरिशंकर दास को पवित्र सरयू तट पर बुधवार की अपराह्न जल समाधि दी जायेगी।

ये भी पढ़े: पत्नी के साथ इराक पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED