Logo
March 19 2024 09:42 AM

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ करने को तैयार भारतीय कुश्ती दल : कृपाशंकर बिश्नोई

Posted at: Apr 22 , 2019 by Dilersamachar 13326
दिलेर समाचार, इंदौर। 23 अप्रैल ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और दुनिया के नंबर एक पहलवान बजरंग पूनिया मंगलवार से चीन मे शुरू हो रही एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे । साक्षी और बजरंग के अलावा भारत की सनसनी कहेजाने वाली पूजा ढांडा और विनेश फोगाट भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं । विनेश महिलाओं के 53 किलो वर्ग में उतरेगी जो उसके लिये नया है । उसने बुल्गारिया में यूडब्ल्यूडब्ल्यू डैन कोलोव निकोला पेट्रोव टूर्नामेंट में पहली बार इस वर्ग में भाग लेकर रजत पदक जीता था । इसी स्पर्धा में बजरंग ने पुरूषों के 65 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता । रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी को रजत पदक मिला जबकि पूजा ढांडा ने महिलाओं के 59 किलो वर्ग में सोने का तमगा अपने नाम किया था । एशियाई चैम्पियनशिप में साक्षी 62 किलो वर्ग में उतरेगी जबकि नवजोत कौर महिलाओं के 65 किलो भार वर्ग मे भारत की अगुवाई करेंगी । नवजोत ने गत वर्ष भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक जीता था उस समय नवजोत ने इतिहास रच दिया था जब वह किर्गिस्तान के बिश्केक शहर मे आयोजित सीनियर एशियाई चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई थी । पिछले वर्ष 2018 मे किर्गिस्तान के बिश्केक शहर मे आयोजित सीनियर एशियाई चैंपियनशिप मे भारतीय दल ने 1 स्वर्ण 1 रजत व 6 कास्य पदक सहित कुल 8 पदक जीते थे | इसमे सर्वाधिक पदक महिला कुश्ती मे 1 स्वर्ण 1 रजत 2 कास्य पदक जीते जबकि पुरुष फ्री स्टाइल मे 2 कास्य और ग्रीको रोमन कुश्ती मे भी 2 कास्य प्राप्त हुये थे |
 
पूजा ढांडा 57 किलो वर्ग में खेलेगी । एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता दिव्या ककरान एड़ी की चोट से उबरकर 68 किलो वर्ग में उतरेगी । राष्ट्रीय चैम्पियन अमित धनकर पुरूषों के 74 किलो वर्ग में खेलेंगे । ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार इस चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले रहे हैं । राहुल अवारे 61 किलो वर्ग में उतरेंगे । प्रवीण राणा 79 किलो और सत्यव्रत कदयान 97 किलो वर्ग में उतरेंगे ।
 
निम्न वजन वर्गो के उक्त दिनांकों मे मुक़ाबले खेले जाएगे |
 
दिनांक 23 अप्रेल फ्री स्टाइल FS – 57 - 65 - 70 - 79 - 97 kg 
दिनांक 24 अप्रेल फ्री स्टाइल FS – 61 - 74 - 86 - 92 - 125 kg 
दिनांक 25 अप्रेल महिला WW – 50 - 55 - 59 - 68 - 76 kg 
दिनांक 26 अप्रेल महिला WW – 53 - 57 - 62 - 65 - 72 kg 
दिनांक 27 अप्रेल ग्रोकों रोमन GR – 55 - 63 - 77 - 87 - 130 kg 
दिनांक 28 अप्रेल ग्रोकों रोमन GR – 60 - 67 - 72 - 82 - 97 kg
 
टीम इस प्रकार है |
 
पुरूष फ्रीस्टाइल : 
रवि कुमार (57 किलो), राहुल अवारे (61 किलो), बजरंग पूनिया (65 किलो), रजनीश (70 किलो), अमित धनकर (74 किलो), प्रवीण राणा (79 किलो), दीपक पूनिया(86 किलो), विकी (92 किलो), सत्यव्रत कादयान (97 किलो), सुमित (125 किलो) ।
 
महिला कुश्ती : 
सीमा (50 किलो), विनेश फोगाट (53 किलो), ललिता सेहरावत (55 किलो), पूजा ढांडा (57 किलो), मंजू (59 किलो), साक्षी मलिक (62 किलो), नवजोत कौर (65 किलो), दिव्या काकरान (68 किलो), किरण बिश्नोई (72 किलो) और पूजा (76 किलो)
 
ग्रीको रोमन शैली : 
मनजीत (55 किलो), ज्ञानेंदर (60 किलो), विक्रम कुमार (63 किलो), रविंदर (67 किलो), योगेश (72 किलो), गुरप्रीत सिंह (77 किलो), हरप्रीत सिंह (82 किलो), सुनील कुमार (87 किलो), हरदीप सिंह (97 किलो), प्रेम कुमार (130 किलो) ।

ये भी पढ़े: भारत में 10 में 7 महिलाएं पति को देती हैं धोखा,कारण ऐसा जो आप सोच भी नहीं सकते

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED