दिलेर समाचार, आने वाला समय भारत में डिजिटल खरीददारी का होगा। यह कहना है अमेरिका के बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और गूगल की साझा रिपोर्ट का। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में 2020 तक लोग सौ अरब डॉलर ऑनलाइन खरीदारी पर खर्च करेंगे। देश में मौजूदा स्थिति के मुताबिक यह वृद्धि करीब 2.5 गुना होगी।
इनकी होगी भागीदारी -
- 2020 तक ऑनलाइन खरीदारी को सौ अरब डॉलर पहुंचाने में महिलाएं, 35 साल से अधिक के ऑनलाइन खरीदार और एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों के ऑनलाइन यूजर्स भागीदार होंगे।
- मेट्रो शहरों से इतर शहरों के ऑनलाइन यूजर्स की संयुक्त हिस्सेदारी ऑनलाइन खरीदारी में 50% होगी।
- 2020 तक खरीदारी करने वाली महिलाओं की संख्या 2.5 गुना बढ़ने और बुजुर्ग खरीदारों की संख्या तीन गुना बढ़ने का अनुमान।
बढ़े ऑनलाइन यूजर्स -
सस्ते स्मार्टफोन, सस्ते में अधिक डाटा और इंटरनेट की पहुंच बढ़ने से चार साल में देश में ऑनलाइन यूजर्स की संख्या दो गुना बढ़कर 43 करोड़ है।
ये भी पढ़े: PNB स्कैगम : जनरल मैनेजर रैंक के अधिकारी राजेश जिंदल गिरफ्तार
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar