Logo
April 25 2024 10:22 AM

छह महीने के निचले स्तर पर पहुंचा भारत का सेवा क्षेत्र

Posted at: Mar 5 , 2018 by Dilersamachar 9609

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। देश के सेवा क्षेत्र में फरवरी में संकुचन देखने को मिला और यह गिरकर छह महीने के निचले स्तर पर आ गया है. कमजोर मांग स्थितियों के बीच नए ऑर्डर में कमी के चलते यह गिरावट दर्ज की गई. एक मासिक सर्वेक्षण में यह परिणाम जारी किया गया है. निक्की इंडिया सर्विसेज कारोबार गतिविधि सूचकांक जनवरी के 51.7 अंक से गिरकर फरवरी में 47.8 अंक रह गया है, जो कि अगस्त के बाद का निम्न स्तर है. सूचकांक के 50 अंक स्तर के नीचे जाना तीन महीने में पहली बार गिरावट को दर्शाता है. पैनल के सदस्यों के मुताबिक कमजोर मांग स्थितियों के कारण सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में दबाव देखा गया.

आईएचएस मार्किट की अर्थशास्त्री और रपट की लेखिका आशना दोधिया ने कहा, "नवंबर में बाद से पहली बार गतिविधियों और नए ऑर्डर दोनों में गिरावट आई है. इसने देश के सेवा क्षेत्र में हुए हालिया सुधार को समाप्त कर दिया है." हालांकि, कंपनियां जून 2011 के बाद से नौकरियों में सबसे तेज वृद्धि से अगले 12 महीने में उत्पादन वृद्धि को लेकर आश्वस्त हैं.

ये भी पढ़े: CBSE छात्रों को भेजी पीएम मोदी ने शुभकामनाएं, कही ये बात

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED