Logo
April 19 2024 06:52 PM

INDvAUS: खराब प्रदर्शन के बाद ट्रोल हुए ‘माही’, सोशल मीडिया पर यूं उड़ा मजाक

Posted at: Feb 25 , 2019 by Dilersamachar 9888

दिलेर समाचार, विशाखापट्टनम। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत (India vs Australia) ने पहले टी20 मैच में 7 विकेट पर 126 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 127 रन का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से केएल राहुल के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके बावजूद महेंद्र सिंह धोनी का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है. इस मैच में भारत के लिए ओपनर केएल राहुल ने सबसे अधिक 50 रन रन बनाए. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 29 रन बनाए. एमएस धोनी ने इस मैच में बेहद धीमी बैटिंग की. 37 साल के एमएस धोनी ने 37 गेंद पर 29 रन बनाए. वे अपनी इस पारी में एक भी चौका नहीं लगा सके. हालांकि, उन्होंने एक छक्का लगाया. इस तरह उनका स्ट्राइक रेट 78.37 रहा.

इसके साथ ही एमएस धोनी भारत के लिए दूसरी सबसे धीमी पारी (35 गेंद से अधिक की पारी) खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यह किसी भी भारतीय की इंटरनेशनल मैचों में सबसे धीमी बल्लेबाजी भी है. रवींद्र जडेजा ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडिय में 35 गेंद पर 71.42 के स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए थे. इसी वजह से उनको ट्रोल किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: 'कांग्रेस में कुछ लोग दलित विरोधी, तभी मैं और खड़गे नहीं बन पाए CM'- जी परमेश्वर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED