Logo
April 23 2024 11:37 AM

INDvsNZ LIVE: टीम इंडिया ने किया सीरीज पर कब्जा, 7 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया

Posted at: Jan 28 , 2019 by Dilersamachar 10309

दिलेर समाचार, माउंट मोउनगुई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरे मैच में टीम इंडिया जीत के नजदीक आ गई है. दिनेश कार्तिक (26) और अंबाती रायडू (34) ने 40 ओवर तक टीम को जीत के नजदीक ला दिया. 221/3 (40ओवर)

अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक ने मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 37वें ओवर में 200 रन कर दिया. 200/3 (37ओवर)

कप्तान विराट कोहली को ट्रेंट बोल्ट ने हेनरी निकोल्स के हाथों कैच कराकर टीम इंडिया बड़ा झटका दे दिया. विराट ने 6 चौके और एक छक्का लगाकर 74 गेंदों पर 60 रन बनाए. 168/3 (31.1ओवर)

टीम इंडिया के 150 रन पूरे होते ही रोहित शर्मा आउट हो गए. रोहित को सैंटनर ने टॉम लाथम के हाथों स्टंप आउट कराया. रोहित 77 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में रोहित ने तीन चौके और दो छक्के लगाए. 152/2 (29ओवर)

रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी अपनी हाफ सेंचुरी जल्दी ही पूरी कर ली.  विराट ने 27 वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर 59 गेंदो में अपनी फिफ्टी पूरी की. भारत: 143/1 (26.1 ओवर)

रोहित शर्मा ने 23वें ओवर में सीरीज की लगातार दूसरी फिफ्टी पूरी की. रोहित ने 63 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. रोहित ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. भारत: 118/1 (23 ओवर)

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम को पहले झटके से उबारते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ा और पहले 12वें ओवर में टीम के 50 रन पूरे किए और उसके बाद  21वें ओवर में टीम के 100 रन भी पूरे कर दिए. भारत: 103/1 (21 ओवर)

टीम इंडिया को पहला झटका ट्रेंट बोल्ट ने दिया. पारी के 9वें ओवर में शिखर धवन  6 चौके लगाकर 27 गेंदों पर 28 रन बनाकर पहली स्लिप पर रॉस टेलर को कैच दे बैठे.  भारत: 39/1 (9 ओवर)

पहले पांच ओवर में टीम इंडिया के लिए रोहित (9)और शिखर धवन (22) ने तेजी से रन बटोरे. भारत: 31/0 (5 ओवर)

ये भी पढ़े: 'गोरखपुर : प्रियंका गांधी को पोस्टर में दिखाया 'झांसी की रानी'

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED