Logo
April 20 2024 03:54 PM

बेलारूस में संभल नहीं रही महंगाई तो कीमतों पर ही लगा दिया बैन

Posted at: Oct 7 , 2022 by Dilersamachar 9249

दिलेर समाचार, मिंस्क. रूस के कट्टर सहयोगी देश बेलारूस के नेता ने महंगाई से निपटने के लिए देश में उत्पादों की मूल्य वृद्धि पर प्रतिबंध लगा दिया है. न्यूज़ एजेंसी AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व सोवियत देश बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने गुरुवार को तेजी से बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से कीमतों में वृद्धि पर प्रतिबंध लगा दिया है. 1994 से बेलारूस की सत्ता पर काबिज अलेक्जेंडर लुकाशेंको को उनके सनकीपन और कट्टरपंथी सुझावों के लिए जाना जाता है. कोरोना से बचने के लिए वह देश के लोगों को रोज वोडका का एक शॉट लेने का सुझाव भी दे चुके हैं.

अधिकारियों के साथ एक बैठक में लुकाशेंको ने कहा, ‘6 अक्टूबर से, सभी मूल्य वृद्धि पर बैन है. बैन! कल से नहीं, आज से. ताकि अगले 24 घंटों में कीमतें न बढ़ें.’ उन्होंने आगे कहा कि वस्तुओं की कीमतें उनके शासन के लिए अपमानजनक थीं और इसमें साल-दर-साल 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 68 वर्षीय लुकाशेंको ने अधिकारियों को बताया कि मांस, डेयरी उत्पाद और मुर्गी पालन अब अधिक महंगा हो रहा है. मिन्स्क में हाल के दिनों में अंडों की कमी हो गई है. बेलारूस ने अगले साल तक 7-8 प्रतिशत की मुद्रास्फीति दर पर लौटने की योजना बनाई है.

ये भी पढ़े: कोरोना से देश को मिली राहत, 24 घंटे में 2000 से भी कम नए केस

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED