Logo
April 24 2024 12:16 AM

विस्की में डालें थोड़ा पानी और मारे पूरी मौज

Posted at: Sep 4 , 2017 by Dilersamachar 10023

दिलेर समाचार, अक्सर विस्की पीने वाले इस बात पर बह सकरते है कि इसको नीट पीना ज्यादा अच्छा मानते है।लेकिन कुछ लोग इसे पानी के साथ ज्यादा अच्छा मानते हैं।
अब एक शोध में सामने आया है कि विस्की में पानी मिलाकर पीने से स्वाद तो बढ़ता ही है इसके साथ फ्लेवर भी बढ़ जाता है।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पानी मिलाने से विस्की के फ्लेवर कंपाउंड्सबूस्ट होते हैं ।साथ ही पानी के कारण ये कंपाउंड्स आपके पैग केसर फेस पर जमा हो जाते  हैं, जिस से इसका फ्लेवर नीट की तुलना में बेहतर हो जाता है और इसकी खूशबू भी ज्यादा अच्छी हो जाती है।
स्वीडन लिनेअस यूनिवर्सिटी के केमिस्ट कार्लसन और शोध केको-ऑथर रैन फ्राइड मैन का कहना है कि 'हम में से कोई भी विस्की लव रयारो जाना पीने वाला नहीं है लेकिन हमें केमिस्ट्री में रुचि है। इसलिए इस शोध को तरजीहदी गई।हम जान ना चाहते थे कि क्या वाकई विस्की में पानी मिलाकर लेने सेइसकाटेस्ट और खूशबू बढ़ जाते हैं?'
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि विस्की बनाने की प्रक्रिया में अनाज कई प्रॉसेस से गुजरता है।
इस दौरान इसे डाइल्यूट भी किया जाता है।शुद्ध विस्की में करीब 70 प्रतिशत तक एल्कॉहॉल होता है, जब इसे बैरल में रखा जाता है।
लेकिन कई बार पकाने और पैकिंग के दौरान कुछ एल्कॉहॉल का वाष्पीकरण हो जाता है।ऐसे में इस मे एल्कोहॉल की मात्रा 55 से 65 प्रतिशत तक ही रह जाती है।
इसलिए विस्की को बॉटल पैक करने से पहले एक बार फिर पानी मिलाकर डाइल्यूट किया जाता है।इस प्रॉसेस को कटिंग कहा जाता है।
स्कॉच विस्की असोसिएशन के डेविड विलियमसन का कहना है कि 'विस्की में पानी मिलाने से जीभ और नाक पर एल्कॉहॉल सें सैशन कम हो जाता है।
विस्की का टेस्ट अच्छा हो जाता है, साथ ही पानी एल्कॉहॉल खुशबू पर बहुत ही आसानी से मास्किंग भी कर देता है।'
हालांकि शोध में पानी की कोई निश्चित मात्रा नहीं बताई गई है कि विस्की में कि तनी मात्रा में पानी मिलाना चाहिए ।ऐसे में यही कहा जा सकता है कि ज्यादा स्वाद के चक्कर में ज्यादा पानी मिलाकर टेस्ट का कचरा न करने में ही समझदारी होगी।
एकअन्य रिसर्च में सामने आया है कि वाइन का एक पैग आपकी  क्रिएटिविटी बढ़ाने में मददगार है। ज्यादातर कामयाबऔर प्रख्यात क्रिएटिव लोगों का ड्रिंक से नाता रहा है।इसी बात को आधार बनाकर यह शोध किया गया।
शोध को लीड करने वाले डॉक्टर मैथिसबेनेडेक का कहना है कि रिसर्च में यह बात सामने आई है कि एक छोटी ड्रिंक वाकई आपकी क्रिएटिवटी को नए आयाम देने में मददगार होती है।हालांकि इससे ज्यादा पीने पर आपको फोकस करने में दिक्कत हो सकती है।

ये भी पढ़े: इस कारण से अजय देवगन को करीना-ऐश्वर्या-कैटरीना ने किया ना ना ना ना....

 

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED