Logo
November 4 2024 05:00 AM

राशन वितरण में लापरवाही पर कोटा निलंबित करने के निर्देश

Posted at: Dec 17 , 2018 by Dilersamachar 10024
दिलेर समाचार, सुनिल कुमार/ अमेठी । जिलाधिकारी श्रीमती शकुंतला गौतम ने आज अपने शीत कालीन भ्रमण के दौरान ग्राम मधुपुर कदरी में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा राशन वितरण में लापरवाही तथा अधिक पैसे लिए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कोटेदार राम कुमार का कोटा निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव में कुपोषित/ अति कुपोषित बच्चों की जानकारी सीडीपीओ तथा आंगनवाडी कार्यकत्री से ली जिसमें सीडीपीओ द्वारा कुपोषित /अति कुपोषित बच्चों की जानकारी सही से ना बता पाने पर सीडीपीओ उर्मिला देवी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पाया की इस गांव में प्रधानमंत्री आवास के 09 लाभार्थी हैं तथा सभी के आवास पूर्ण हैं। इस गांव में स्वच्छ पेयजल योजना के अंतर्गत 61 हैंडपंप है तथा सभी चालू अवस्था में हैं। इस गांव में दिव्यांग पेंशन के 40 लाभार्थी, वृद्धावस्था के 131 तथा विधवा पेंशन के 40 लाभार्थी हैं तथा सभी के खाते में पेंशन जा रही है। इस गांव में 254 इज्जत घर के लाभार्थी हैं तथा सभी के खातों में पैसा भेजा जा चुका है जिसमें से 223 के शौचालय पूर्ण हैं। इस गांव में अंतोदय राशन कार्ड के 63 तथा पात्र गृहस्थी के 179 लाभार्थी हैं राशन कार्ड के लाभार्थी हैं। जिलाधिकारी ने चौपाल के दौरान मौजूद बच्चों से शिक्षा तथा मीजल्स रूबेला टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मौजूद गर्भवती महिलाओं से पोषाहार आदि वितरण की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सौभाग्य योजना के अंतर्गत चल रहे विद्युतीकरण तथा कनेक्शन के बारे में जानकारी लिया जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस गांव में अभी विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है जिलाधिकारी ने कनेक्शन के लिए गांव में कैंप लगाने के निर्देश दिए। 
        चौपाल के दौरान जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, परियोजना निदेशक साहित्य प्रकाश मिश्रा, एसडीएम अमेठी धीरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव, तहसीलदार अमेठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण तथा ग्रामीण जन मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: 6 साल बाद आज घर पहुंचेगा हामिद

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED