Logo
April 19 2024 09:30 PM

देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के निर्देश,ये होंगे नए नियम

Posted at: May 17 , 2020 by Dilersamachar 10356

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है. देशभर में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा जारी किया गया है. एनडीएमए ने सभी राज्यों को 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश दिया है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं. लॉकडाउन 3.0 के अंतिम दिन एनडीएमए नें केंद्र को चिट्ठी भेजकर पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश दिया.  तीन राज्यों ने एनडीएमए के ऐलान से पहले ही आगामी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया. ये राज्य हैं: तमिलनाडु, महाराष्ट्र और पंजाब.

लॉकडाउन 4.0 के लिए जारी गाइडलाइंस 

ये भी पढ़े: चीन ने कबूला कोरोना का सच, बताया- खुद नष्ट किया था वायरस का सैंपल

-मेट्रो रेल सेवाओं पर रोक जारी रहेगी. स्कूल, कॉलेज, सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. ऑनलाइन पढ़ाई पर कोई रोक नहीं है.

-होटल, रेस्त्रां, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल्स, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे.

ये भी पढ़े: सीबीएसई की 10वीं-12वीं परीक्षाओं की डेटशीट टली, इस दिन आ सकता है नया टाइम टेबल

-सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह से रोक जारी रहेगी.

-सभी सार्वजनिक धार्मिक स्थान बंद रहेंगे. धार्मिक बैठकों पर पूरी तरह से रोक रहेगी

कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरकरार रहेगी यहां सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें खुलेंगी और ई-कॉमर्स के जरिए भी जरूरी सामान ही मंगवाया जा सकेगा.

कंटेनमेंट जोन छोड़कर बाकी जगहों पर शुरू हो जायेंगीं ये गतिविधियां-

1. यात्री गाड़ियों और बसों से अंतरराज्यीय यात्राएं. हालांकि इसमें राज्यों की अनुमति होना भी जरूरी होगा.

2. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश का राज्य के अंदर शुरू किया गया यातायात.

3. लोगों की गतिविधियों के लिए तय किए गये स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत गतिविधियां.

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED