Logo
April 25 2024 09:27 PM

INX case: गिरफ्तार हुए कार्ति चिदंबरम, सीबीआई ने लिया आड़ हाथ

Posted at: Feb 28 , 2018 by Dilersamachar 9689

दिलेर समाचार, चेन्नई। आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी चेन्नई एयरपोर्ट से की गई है। गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई ने तर्क दिया है कि कार्ति मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ पिछले साल मई में केस दर्ज किया था। आरोप था कि आईएनएक्स मीडिया में 2007 में 300 करोड़ के विदेशी निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड में धांधली हुई थी। इस दौरान पी चिदंबरम वित्तमंत्री थे।

बता दें कि कार्ति आज ही लंदन से वापस भारत लौटे हैं और उन्हें भारत लौटते ही गिरफ्तार कर लिया गया। 1 मार्च को ईडी ने उन्हें अपने समक्ष पेश होना का समन जारी किया है, जिसके चलते मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के तहत उन्हें आज भारत लौटना था।

ये भी पढ़े: गिरावट के साथ खुला बाजार , 258 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,500 से नीचे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED