Logo
October 14 2024 10:21 AM

भारत में इतनी कीमत पर मिलेंगे iPhone 16 और 16 प्रो मॉडल

Posted at: Sep 10 , 2024 by Dilersamachar 9390

दिलेर समाचार, ऐपल ने अपने लेटेस्ट सीरीज़ आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज़ के कंपनी के चार मॉडल- आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल है. नए आईफोन में फैंस को Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट दिया जा रहा है. साथ ही इन नए iPhones को कंपनी ने लेटेस्ट A18 सीरीज चिपसेट के साथ पेश किया है. इससे फोन को लंबी बैटरी लाइफ के साथ बेहतर परफॉर्मेंस मिलने का वादा किया जाता है. इसके अलावा कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 अपडेट रिलीज़ होने के बाद नए आईफोन 16 सीरीज़ को नया OS भी मिल जाएगा.

हर बार की तरह इस बार भी सभी को इस बात ता इंतजार है कि आखिर भारत में नए आईफोन को कितने दाम पर खरीदा जा सकेगा. तो बता दें कि आईफोन 16 सीरीज़ की भारतीय कीमत का खुलासा हो गया है. आइए जानते हैं चारों आईफोन की कीमत कितनी है.

iPhone 16 और 16 प्लस की कीमत-

आईफोन 16 128GB –79,900 रुपये

आईफोन 16 256GB –89,900 रुपये

आईफोन 16 512GB –1,09,900 रुपये

 

 

आईफोन16 Plus 128GB –89,900 रुपये

आईफोन 16 Plus 256GB –99,900 रुपये

आईफोन 16 Plus 512GB –1,19,900 रुपये.

 

iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की कीमत

आईफोन 16 Pro 128GB –1,19,900 रुपये

आईफोन 16 Pro 256GB –  1,29,900 रुपये

आईफोन 16 Pro 512GB –1,49,900 रुपये

आईफोन 16 Pro 1TB –1,69,900 रुपये.

आईफोन 16 Pro Max 256GB –1,44,900 रुपये

आईफोन 16 Pro Max 512GB –1,64,900 रुपये

आईफोन 16 Pro Max 1TB –1,84,900 रुपये.

कलर वेरिएंट की बात करें तो iPhone 16 सीरीज अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. वहीं 16 प्रो सीरीज़ को इस साल डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

ये भी पढ़े: दिल्ली से गुरुग्राम आना-जाना है तो पकड़ें ये रूट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED