Logo
December 12 2024 10:29 PM

आज आ रहे हैं iPhone 16 सीरीज़ के फोन

Posted at: Sep 9 , 2024 by Dilersamachar 9352

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. ऐपल फैंस को जिस दिन का इंतजार था, वह आखिरकार आ गया है. ऐपल का ‘It’s Glowtime’ इवेंट आज है, और यहां कंपनी आईफोन 16 सीरीज़ के लेटेस्ट आईफोन और ऐपल वॉच सीरीज़ 10 को लॉन्च कर सकती है. नए डिवाइस के अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में नए सॉफ्टवेयर अपडेट की रिलीज़ डेट के बारे में भी बताया जाएगा, जिसमें iOS 18, iPadOS 18, tvOS 18, watchOS 11, VisionOS 2 और macOS Sequoia शामिल हैं.

Apple ‘ग्लोटाइम’ इवेंट हमेशा की तरह कैलिफोर्निया के Apple Cupertino पार्क में आयोजित किया जाएगा. यह सुबह 10:00PT (भारतीय समय 10:30 बजे रात) शुरू होगा जिसमें दर्शक वर्चुअली शामिल होंगे. लॉन्च इवेंट को ऐपल के ऑफिशियल YouTube चैनल और कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

ऐपल के इस बड़े इवेंट में चार नए iPhones का ऐलान कर सकती है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे. इसके अलावा यहां ऐपल Apple वॉच सीरीज़ 10 और AirPods 4 भी लॉन्च किए जा सकते हैं.

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के पिछले आईफोन के मुकाबले थोड़े बड़े 6.3-इंच और 6.9-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं. अफवाह है कि ऐपल iPhone 16 प्रो मॉडल के लिए एक नई बॉर्डर रिडक्शन स्ट्रक्चर (बीआरएस) तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे आने वाले नए आईफोन प्रो मॉडल, पिछले साल के मुकाबले और पतले बेज़ेल्स के साथ आ सकते हैं.

उम्मीद है कि Apple iPhone 16 Pro मॉडल को A18 Pro चिपसेट के साथ पावर देगा. वहीं स्टैंडर्ड iPhone 16 वेरिएंट A18 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़े: रामलीला महासंघ ने किया फ्री बिजली, पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED