Logo
April 23 2024 10:22 PM

IPL 2018: चेन्नुई के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में हुई 'धुलाई' के बाद दार्शनिक अंदाज में यह बोले विनय कुमार..

Posted at: Apr 11 , 2018 by Dilersamachar 9969

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली: आईपीएल 2018 के अंतर्गत कल चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ हुआ मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के विनय कुमार शायद लंबे अरसे तक नहीं भूल पाएंगे. इस मैच के आखिरी ओवर में चेन्‍नई के बल्‍लेबाजों ने विनय कुमार की जोरदार 'धुलाई' करते हुए अपनी टीम को 5 विकेट की यादगार जीत दिलाई. सैम बिलिंग्‍स की ओर से 23 बॉल पर खेली गई 56 रनों की धमाकेदार पारी के बाद रवींद्र जडेजा ने विनय के ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्‍का जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई. मैच के आखिरी ओवर में चेन्‍नई को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी. इस मौके पर कोलकाता के कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने अपने अनुभवी गेंदबाज विनय कुमार को गेंद थमाई. हालांकि विनय के लिए यह ओवर दु:स्‍वप्‍न साबित हुआ. ओवर की शुरुआत उन्‍होंने नोबॉल से की जिस पर ड्वेन ब्रावो ने छक्‍का जमा दिया. आगे की गेंदों पर भी लगातार रन बनने से विनय कुमार दबाव में आ गए. पारी के इस अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने छक्‍का जड़ते हुए चेन्‍नई को जीत दिला दी. मैच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने 5 विकेट से जीता.

 

चेन्‍नई को इस रोमांचक मुकाबले में जीत मिलते ही विनय कुमार की 'खिंचाई' का दौर शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमियों ने विनय कुमार के प्रदर्शन पर इस अंदाज पर नाराजगी जताई. बाद में विनय कुमार ने भी एक ट्वीट करते हुए अपने प्रदर्शन का बचाव किया.

ये भी पढ़े: भारतीय पहलवान, पिछले चैम्पियन कनाडा के वर्चस्व को तोड़ बनाएंगे नया कीर्तिमान - कृपाशंकर बिश्नोई

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED