Logo
April 25 2024 09:48 PM

IPL 2018: बासिल थंपी बोले, भुवनेश्व र कुमार से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है...

Posted at: Apr 10 , 2018 by Dilersamachar 9952

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए 95 लाख रुपये में खरीदे गए गेंदबाज बासिल थंपी का कहना है कि उन्होंने इस लीग के पिछले सीजन से इतना विश्वास हासिल कर लिया है कि अब वह किसी भी बल्लेबाज का सामना करने के लिए तैयार हैं. थंपी ने एक इंटरव्‍यू में आईपीएल में अपने करियर के बारे में कई चीजों पर चर्चा की. थंपी ने एक बयान में कहा था कि उनके पास इतना अनुभव आ चुका है कि वह किसी भी बल्लेबाज का सामना कर सकते हैं.चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल उनके दोनों पसंदीदा खिलाड़ियों, महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का सामना करने के बारे में उन्होंने कहा, "यह सब आपकी क्षमता पर निर्भर करता है.आपके सामने जो भी बल्लेबाज हो, आपको केवल अपनी क्षमता पर भरोसा करना है.पिछले साल आईपीएल से मैंने इसी भरोसे का पाठ सीखा है.इसलिए, आज मुझे इतना विश्वास है कि मैं किसी भी बल्लेबाज का सामना कर सकता हूं."

 

पिछले साल आईपीएल में थंपी ने गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था और टीम के लिए 12 मैचों में 11 विकेट झटककर 'इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार भी जीता था. थंपी की आधार राशि इस साल जनवरी में आयोजित हुई लीग की नीलामी में 30 लाख रुपए रखी गई थी और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 95 लाख रुपये में खरीदा था.केरल के तेज गेंदबाज को आईपीएल के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.गुजरात लायंस इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं है क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी हुई है.स्पॉट फिक्सिंग मामले में इन दो टीमों पर दो साल का प्रतिबंध लगा था.

 

ऐसे में नए सीजन, नई टीम और नई चुनौती का सामना करने के बारे में थंपी ने कहा, "मैं इस टीम में आकर काफी खुश और उत्साहित महसूस कर रहा हूं.मैंने आईपीएल में पदार्पण इसी टीम के खिलाफ किया था.यह ग्राउंड और यह टीम हमेशा मेरे लिए खास रहेगी." विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार भुवनेश्वर इस बार हैदराबाद टीम के उप-कप्तान हैं. ऐसे में केरल के इस गेंदबाज के पास अनुभव हासिल करने का मौका होगा. इस पर थंपी कहते हैं, "यह मेरा सौभाग्य है कि मैं उनके साथ अभ्यास कर रहा हूं.गेंदबाजी कर रहा हूं.उनसे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है और यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है."

बकौल थंपी, "मुझे उनसे काफी कुछ टिप्स मिल रहे हैं.एक तेज गेंदबाज के तौर पर जरूरी होता है कि आपको फील्डिंग किस तरह लगानी है.इस बारे में पता हो.इसको लेकर भुवनेश्वर से मुझे काफी कुछ नया जानने को मिला है."पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के लिए थंपी को भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए.ऐसे में आईपीएल के जरिए अंतिम एकादश में जगह हासिल करने के बारे में उन्होंने कहा, "मेरा ऐसा कुछ सोचना नहीं है.मैं जैसा हूं, वैसे ही रहते हुए खेलना चाहता हूं.मैंने पिछले साल ही यॉर्कर गेंदों पर ध्यान दिया था और अब भी इसी पर ही टिका रहूंगा.टीम में जगह बनाने को लेकर मैंने कोई योजना तैयार नहीं की है."

ये भी पढ़े: पोप फ्रांसिस ने छोटी सोच वाले कैथोलिकों को जमकर लताड़ा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED