Logo
April 17 2024 04:56 AM

IPL 2020: आखिरकार धोनी को मिली जीत की किरण, जानें किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप

Posted at: Oct 14 , 2020 by Dilersamachar 9931

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) को 20 रनों से मात दी. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 6 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी. इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की 8 मैचों में तीसरी जीत है. सीएसके -0.390 नेट रन रेट और 6 अंक के साथ प्वॉइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है. चेन्नई के छठे स्थान पर आने से राजस्थान रॉयल्स सातवें नंबर पर खिसक गई है.

टॉप पर चल रही मुंबई और दिल्ली की टक्कर

आईपीएल 2020 की प्वॉइंट टेबल में अबतक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 7 मैचों में 5 जीत के साथ टॉप पर है. मुंबई इंडियंस के 10 प्वॉइंट हैं और नेट रन रेट +1.327 है. वहीं मुंबई को कड़ी टक्कर देती हुई दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) दूसरे नंबर पर है. दिल्ली ने भी अबतक सात में से 5 मैचों में जीत हासिल की है. दिल्ली के अंक भी 10 हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट +1.038 है.

आरसीबी का जानदार परफॉर्मेंस

आजतक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाने वाली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ-साथ अपने खेल में भी आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. आरसीबी अब दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को कड़ी चुनौती दे रही है. आरसीबी ने अबतक 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है. 10 प्वॉइंट और -0.116 नेट रन रेट के साथ आरसीबी तीसरे स्थान पर है. वहीं, टूर्नामेंट में मिला-जुला परफॉर्मेंस देने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स 7 मैचों में 4 जीत के साथ अंकतालिका में चौथे नंबर पर हैं. केकेआर का नेट रन रेट -0.577 और 8 प्वॉइंट हैं.

राजस्थान रॉयल्स खिसकी सातवें नंबर पर

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) 8 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर प्वॉइंट टेबल में पांचवे स्थान पर है. टीम का नेट रन रेट +0.009 और 6 प्वॉइंट हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) लगातार हार के बाद जीत की राह पर लौट आई है. राजस्थान 7 मैचों में 3 जीत के साथ सातवें नंबर पर खिसक गई है. टीम के प्वॉइंट 6 और नेट रन रेट -0.872 है.

किंग्स इलेवन पंजाब का परफॉर्मेंस रहा सबसे खराब

केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) प्वॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. टीम ने 7 से केवल एक मैच में जीत हासिल की है. टीम का नेट रन रेट 0.381 और 2 प्वॉइंट हैं. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के लगातार रन बनाने के बावजूद टीम मैच जीतने में नाकाम साबित हो रही है. पंजाब अबतक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है और इस साल का परफॉर्मेंस को देखकर टीम का इस सीजन में जीतना भी मुश्किल ही नजर आ रहा है.

ऑरेंज कैप की दौड़ में केएल राहुल सबसे आगे

भले ही आईपीएल 2020 की प्वॉइंट टेबल में किंग्स इलेवन पंजाब सबसे निचले स्थान पर हो, लेकिन ऑरेंज कैप की रेस में पहले दो स्थान टीम के ओपनरों ने घेरा हुआ है. पंजाब के कप्तान केएल राहुल 7 मैचों में 64.50 की औसत से 387 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में टॉप पर हैं. उनके बाद पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का नंबर आता है, जिन्होंने सात मैचों में 48.14 औसत से 387 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डुप्लेसी हैं. डुप्लेसी ने अबतक 8 मैचों में 51.16 की औसत से 307 रन बनाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 8 मैचों में अबतक 35.50 की औसत से 284 रन बनाए हैं. पांचवे नंबर पर हैदराबाद के जॉनी बेयरेस्टो हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 35.00 की औसत से 280 रन बनाए हैं.

पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं तीन खिलाड़ी

आईपीएल 2020 में अबतक दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. रबाडा ने अबतक 7 मैचों में 7.69 की इकोनॉमी से 17 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 7.92 इकोनॉमी से अबतक 7 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं. मुंबई के ही ट्रेंट बोल्ट इस लिस्ट में 8.01 की इकोनॉमी से 11 विकेट लेकर दूसरे नंबर हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर 10 विकेट के साथ तीन खिलाड़ी हैं. सबसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी, जिन्होंने 7 मैचों में 8.36 की इकोनॉमी से 10 विकेट लिए हैं. उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान, जिन्होंने अबतक 8 मैचों में 5.34 की इकोनॉमी से 10 विकेट लिए हैं. फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 7.07 की इकोनॉमी से 10 विकेट हासिल किए हैं.

ये भी पढ़े: इस दिवाली जमकर करें खरीदारी! ये हैं 7000 रु से कम कीमत वाले 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED