Logo
April 25 2024 05:33 PM

IPL 2020: सचिन तेंदुलकर ने की KXIP के स्टार की तारीफ, कह दी ये बात....

Posted at: Oct 25 , 2020 by Dilersamachar 9907

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में क्रिस गेल, कायरान पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और एबी डिविलियर्स जैसे कुछ बड़े हिटर सामने आए हैं. जोस बटलर भी गेंद को दूर तक हिट करने में सक्षम हैं, लेकिन जब टी-20 में महानतम हिटिंग के लिए किसी बल्लेबाज का नाम आता है तो जेहन में सबसे पहले क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम ही उभरता है. 'यूनिवर्स बॉस' के नाम टी-20 के लगभग सभी रिकॉर्ड दर्ज हैं. आईपीएल का अधिकतम स्कोर 175 अब भी उनके नाम है. कोई भी अन्य बल्लेबाज इसके करीब नहीं पहुंच पाया, लेकिन गेल सिर्फ हिटर नहीं हैं, उनके पास तेज क्रिकेटीय दिमाग भी है. वेस्टइंडीज का यह क्रिकेटर बेहद स्मार्ट भी है.

क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा, ''जब वह किसी गेंदबाज को चुनौतीपूर्ण पाते हैं और उन्हें लगता है कि वह उन्हें आउट कर सकता है तो वह उसके ओवर में सिंगल्स से काम चलाते हैं. इसके बाद वह दूसरे गेंदबाजों को निशाना बनाते हैं.'' एक मैच में वह तुषार पांडे के एक ओवर में 26 रन ठोक देते हैं. लिहाजा क्रिस गेल स्मार्ट क्रिकेटर हैं तो आप यह मत सोचिए कि गेल हर गेंद को हिट करने की सोच रहे हैं.''

सचिन ने कहा, ''वह पिच को समझते हैं, गेंद की गति और बाउंस को समझते हैं और यह समझते हैं कि गेंदबाज किस तरह की गेंदें फेंकने में मजबूत है, इन सबको समझने के बाद वह अपना शिकार चुनते हैं. वह इस आईपीएल में भी इसी रणनीति के साथ खेल रहे हैं. मैंने यह नोटिस किया कि वह एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं.टट

पिछले तीन सालों में क्रिस गेल ने अपनी बल्लेबाजी में थोड़ा सुधार किया है. वह शुरु में धीमा खेलते हैं और फिर गियर बदलते हैं और गेंदबाजों पर आक्रमण करते हैं. 2017 से उनकी बल्लेबाजी कै पैटर्न यही है. कुछ सालों तक वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में थे. फिर वह किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) में चले गए. प्लेइंग इलेवन में शामिल होने से पहले पंजाब छह मैच हार चुकी थी. गेल के प्लेइंग इलेवन में शामिल होन के बाद यह सिलसिला टूट गया है.

सचिन तेंदुलकर ने इसी का जिक्र करते हुए कहा, ''उनके आने से टीम में ऊर्जा आ गई है. टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बड़े हिट लगाते हैं. टीम का यह सकारात्मक रुख गेल के आने से आया है. हालांकि, मैं केएल राहुल और मयंक अग्रवाल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. निकोलस पूरन भी खतरनाक बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल के साथ मिलकर यह टीम के बल्लेबाजी क्रम को खतरनाक बना देते हैं.''

ये भी पढ़े: योगी सरकार का एक और तोहफा, ग्रेटर नोएडा में बनेगा UP का पहला डाटा सेंटर पार्क

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED